आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन को लेकर तैयारियां काफी तेजी से जारी हैं. इस बीच कुछ खिलाड़ियों पर हर टीमों की नजरें हैं. इनमें एक नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी शामिल है. जो अपने प्रदर्शन के चलते लगातार सुर्खियों में हैं. इन दिनों तीनों ही फॉर्मेट में उनका जलवा बरकरार है.
पिछले साल उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया था. इसके बाद राष्ट्रीय टीम में उन्हें तवज्जो दिया गया और उन्होंने खुद को साबित कर दिखाया. इस साल मेगा नीलामी होनी है और उससे पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज की लिस्ट में डाल दिया है.
ऐसे में हर फ्रेंचाइजी की नजर उन पर गड़ी है और इस मौके का फायदा हर टीमें उठाना चाहेंगी. लेकिन, हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसी ही तीन फ्रेंचाइजियों के बारे में जिक्र करने जा रहे हैं जो मेगा ऑक्शन में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को टारगेट करेंगे और किसी भी कीमत पर उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ना चाहेंगी.
चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में पहला नाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का आता है जिन पर पिछले सीजन में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी तरह से भरोसा जताया था. इस भरोसे पर वो खरे भी उतरे थे. उन्होंने पूरे सीजन में अपनी गेंद से बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया था. इसके साथ ही काफी प्रभावी भी रहे थे.
या यूं कहें कि पिछले सीजन में उन्होंने चेन्नई को ट्रॉफी दिलाने में खास भूमिका निभाई थी. लेकिन, नियमों के चलते चेन्नई सिर्फ 4 ही खिलाड़ियों को रिटेन कर सकी. जिसमें इस पेसर गेंदबाज का नाम नहीं था. लेकिन, मेगा ऑक्शन में सीएसके के पास अपने इस प्लेयर को फिर से हासिल करने का बड़ा मौका होगा.
पिछले सीजन में चेन्नई की ओर से शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कुल 16 मुकाबले खेले थे. 16 मैच में घातक अंदाज में गेंदबाजी में हुए उन्होंने 21 विकेट झटके थे. उस दौरान उन्होंने 8.80 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए थे और 25 की औसत से गेंदबाजी की थी. उनके इस प्रदर्शन और आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए भारतीय तेज गेंदबाज को चेन्नई ऑक्शन में फिर से खरीदना चाहेगी.
मुंबई इंडियंस
इस लिस्ट में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का भी नाम शामिल हो सकता है. पिछले साल जिस तरह से इस भारतीय तेज गेंदबाज का 14वें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन रहा और इन दिनों वो जैसा साउथ अफ्रीका दौरे पर तहलका मचा रहे हैं उन पर सभी टीमों की नजरें हैं. खास बात यह है कि मुंबई ने इस साल हार्दिक पंड्या को भी रिलीज कर दिया है.
इस कमी को शार्दुल पूरा कर सकते हैं. क्योंकि गेंदबाजी के साथ ही उनकी बल्लेबाजी कला से भी फ्रेंचाइजी वाकिफ है. बीते कुछ मुकाबलों में उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से भी लोगों का ध्यान खींचा है. यानी कि मौका पड़ने पर वो फिनिशर की भी भूमिका निभा सकते हैं.
इसके साथ ही मुंबई के लिए प्लास प्लाइंट यह भी होगा कि ये तेज गेंदबाज का होम ग्राउंग है और यहां की पिचों से वो काफी अच्छी तरह से वाकिफ हैं. इसलिए मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस पंड्या की कमी को पूरा करने के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को जरूर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद
इस लिस्ट में आखिरी नाम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का आता है जो इस भारतीय तेज गेंदबाज को टारगेट करना चाहेगी. क्योंकि टीम की सबसे बड़ी कमजोरी फिनिशिंग और गेंदबाजी रही है. पिछले सीजन में ये कमी साफ नजर आई थी. इस साल फ्रेंचाइजी को एक संतुलित टीम बनानी है.
इसलिए मैनेजमेंट ऐसे खिलाड़ियों को अपनी टीम से जोड़ने की कोशिश में होगा जो आने वाले समय में कुछ सालों तक फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन योगदान दें और शार्दुल में वो टीम का वो भविष्य साफ दिखता है. दूसरा सबसे बड़ा कारण ये भी है कि हैदराबाद की पिचों पर मध्यम गति के पेसर को खासा मदद भी मिलती है.
इसके अलावा टीम की सबसे बड़ी कमजोरी जो 14वें सीजन में सामने आई वो फिनिशिंग थी. यानी इन तीनों कमियों को पूरा करने के लिए शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) मेगा ऑक्शन 2022 में जरूर खरीदना चाहेगी.