वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी! नंबर-3 पर रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Team India: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के बाद संन्यास का ऐलान करेंगे ये 3 खिलाड़ी! नंबर-3 पर रोहित शर्मा का जिगरी दोस्त

Team India: टेस्ट और वनडे सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वेस्टइंडीज के साथ टी 20 सीरीज खेलने को तैयार हो. इस सीरीज में सभी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में युवा टीम 5 मैचों की टी 20 सीरीज में वेस्टइंडीज को टक्कर देने को तैयार है.  टी 20 सीरीज के बीच भारतीय क्रिकेट टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर सकते हैं. आईए देखते हैं कौन से तीन खिलाड़ी संन्यास ले सकते हैं.

केदार जाधव

Kedar Jadhav Kedar Jadhav

केदार जाधव (Kedar Jadhav) मध्यक्रम के धाकड़ बल्लेबाज होने के साथ साथ उपयोगी स्पिन गेंदबाज हैं. 2014 में भारत की तरफ से डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने अबतक 73 वनडे और 9 टी 20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी अंतराष्ट्रीय मैच 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था इसके बाद से उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला है.

केदार जाधव ने वनडे में 2 शतक और 6 अर्धशतक लगाते हुए 1389 रन बनाए हैं साथ ही 27 विकेट भी लिए हैं. टी 20 में जाधव ने 122 रन बनाए हैं. 38 साल के हो चुके इस खिलाड़ी के टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद कम है. इसलिए वो संन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

ईशांत शर्मा

Ishant Sharma Ishant Sharma

ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) कपिल देव के बाद भारत की तरफ से 100 टेस्ट खेलने वाले एकमात्र तेज गेंदबाज हैं. भारत की तरफ से तीनों फॉर्मेट में खेल चुके इस खिलाड़ी को हाल के वर्षों में सिर्फ टेस्ट खेलने का मौका मिल रहा था जो अब बंद हो चुका है. ईशांत शर्मा ने अपना आखिरी टेस्ट 2021 में खेला था.

टीम इंडिया (Team India) में तेज गेंदबाजों की एक नई फौज तैयार हो गई है जिसकी वजह से अब ईशांत को टीम में शायद ही मौका मिल सके. इस वजह से जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. ईशांत शर्मा ने 105 टेस्ट में 311, 80 वनडे में 115 और 14 टी 20 में 8 विकेट लिए हैं.

दिनेश कार्तिक

Dinesh Karthik Dinesh Karthik

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी जल्द संन्यास का ऐलान कर सकते हैं. IPL 2022 में अच्छा प्रदर्शन कर 3 साल बाद टीम में वापसी करने वाले दिनेश कार्तिक को टी 20 विश्व कप 2022 में खेलने का मौका मिला था लेकिन उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उसके बाद से उन्हें कोई भी अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका नहीं मिला है.

ईशान किशन, संजू सैमसन, जितेश शर्मा और अब प्रभसिमरन सिंह जैसे युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों की भीड़ अब शायद ही उन्हें मौका मिले. उनका पिछला IPL भी अच्छा नहीं गया था. इसलिए क्रिकेट से संन्यास लेकर वे फुल टाइम कमेंट्री में हाथ आजमा सकते हैं. 2004 में अपना करियर शुरु करने वाले इस खिलाड़ी टीम इंडिया (Team India) के लिए 26 टेस्ट में 1025, 94 वनडे में 1752 और 60 टी 20 में 686 रन बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- “हम वर्ल्ड कप हारेंगे”, मोहम्मद कैफ ने अगरकर को दी सलाह, 15 सदस्यीय टीम में इस खिलाड़ी को शामिल करने का दिया सुझाव

team india kedar jadhav Dinesh Karthik ishant sharma