विराट कोहली को अब T20 से हर हाल में ले लेना चाहिए संयास, यह 3 कारण दे रहे हैं गवाही

author-image
Nishant Kumar
New Update
विराट कोहली को अब T20 से हर हाल में ले लेना चाहिए संयास, यह 3 कारण दे रहे हैं गवाही

इसमें कोई शक नहीं कि विराट कोहली दुनिया के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके नाम 75 शतक हैं। वनडे और टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का बल्ला खूब चलता है. लेकिन अक्सर उन्हें टी20 क्रिकेट में परेशानी का सामना करना पड़ता है. मौजूदा आईपीएल सीजन के मैचों में भी वह बल्ले से संघर्ष करते नजर आ रहे हैं।

क्रिकेट के इस तेज प्रारूप में तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी ही इस प्रारूप को खेल पाते हैं। लेकिन विराट कोहली इसमें अक्सर धीमी बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि विराट कोहली को टी20 क्रिकेट से क्यों संन्यास ले लेना चाहिए।

विराट कोहली का धीमा स्ट्राइक रेट

publive-image

पहला कारण विराट कोहली का धीमा स्ट्राइक रेट है। क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में एक आम बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 160 प्लस होना चाहिए। लेकिन ऐसा अक्सर देखने को मिलता है। कि विराट कोहली का स्ट्राइक रेट टी20 क्रिकेट में 147 या 150 तक रहा है. अक्सर वह टी20 में इसी स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। जिसकी वजह से ज्यादा बॉल्स खा जाते हैं।

120 गेंदों के इस खेल में हर टीम सभी गेंदों का फायदा उठाना चाहती है. आरसीबी के पिछले दो मैचों में देखा गया है कि विराट बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं बना रहे हैं। वह बहुत ही व्यक्तिगत स्कोर पर पवेलियन लोट रहे हैं और उन मैचों में जहां रन भी बन रहे हैं। इनमें वह काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस वजह से एक बार फिर विराट कोहली अपने स्ट्राइक रेट को लेकर चर्चा में हैं।

स्पिन के खिलाफ विराट कोहली की कमजोरी

publive-image

इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि विराट कोहली स्पिन के आगे घुटने टेक देते हैं। पिछले दो वर्षों में विराट कोहली दो बार इस तरह स्पिन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक चुके हैं, यह स्पष्ट संकेत है कि कोहली को अब स्पिनरों के खिलाफ अच्छी तैयारी करने और मैदान में उतरने की जरूरत है. विराट के लिए सबसे बड़ी दिक्कत स्पिनर्स के सामने ऐसे घुटने होते हैं। आईपीएल में लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में भी यह देखने को मिला था। विराट कोहली को स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपना शिकार बनाया। इस विराट ने 30 गेंदों में 31 रन बनाए।

युवा खिलाड़ी विराट कोहली से बेहतर कर रहे हैं

publive-image

तीसरा और सबसे बड़ा कारण है जिस तरह से टी20 क्रिकेट खेला जाता है। आईपीएल में इस समय कई युवा खिलाड़ी इस तरह का खेल खेल रहे हैं। यशस्वी जायसवाल हों, प्रभसिमरन सिंह हों या रिंकू सिंह। ऐसे और भी युवा खिलाड़ी हैं जो आईपीएल में तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही टी20 क्रिकेट का भरपूर मजा दे रहे हैं। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा. आईपीएल में युवा खिलाड़ी विराट कोहली से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। अगर विराट कोहली टी20 से संन्यास ले लेते हैं। ये युवा खिलाड़ी टी20 में अपने प्रदर्शन से सभी को खुश कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंRCB के खिलाफ जानबूझकर हार गई राजस्थान! मैच के बाद संजू ने किया कुछ ऐसा जिससे हुआ फिक्सिंग का खुलासा, VIDEO हुआ वायरल

Virat Kohli विराट कोहली IPL 2023