Tilak Varma: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 डेब्यू करने वाले तिलक वर्मा का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. 20 वर्षीय तिलक ने अब तक केवल तीन मैच खेले हैं और उन मैचों में उन्होंने दिखाया है कि वह क्या कर सकते है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में वर्मा ने 39, दूसरे में 51 और तीसरे में नाबाद 49 रन बनाये. उनके प्रदर्शन से हर कोई प्रभावित हुआ है.
पूर्व क्रिकेटरों सहित भारतीय प्रशंसक युवा खिलाड़ी को विश्व कप 2023 टीम में शामिल करने की मांग कर रहे है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं वो 3 कारण, जिनकी वजह से तिलक वर्मा को वर्ल्ड कप 2023 की टीम इंडिया में एंट्री मिलनी चाहिए.
Tilak Varma बाएं हाथ के बल्लेबाज
पहला कारण यह है कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) बाएं हाथ के बल्लेबाज है. ऐसे खिलाड़ी किसी भी टीम के लिए एक्स फैक्टर खिलाड़ी होते है. ऐसे खिलाड़ी अक्सर शानदार पारी खेल मैच का रुख पलट देते है. इसका अंदाजा 2011 वर्ल्ड कप की भारतीय टीम से लगाया जा सकता है. बता दें कि उस दौरान टीम इंडिया में 3 बाएं हाथ के बल्लेबाज थे और तीनों का प्रदर्शन उस समय काफी अच्छा था. ऐसे में अगर तिलक को वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया में मौका मिलता है तो वह भी ऐसा प्रदर्शन कर सकते है.
मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी कर सकते हैं
इसके अलावा दूसरी वजह ये है कि टीम इंडिया इस वक्त मिडिल मिडिल ऑर्डर की समस्या से जूझ रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया के खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. ऐसे में अगर मध्यक्रम में तिलक वर्मा (Tilak Verma)को मौका दिया जाए तो वह शानदार खेल दिखा सकते हैं. अगर टीम प्रबंधन उन्हें नंबर 4 या 5 पर बल्लेबाजी के लिए चुनता है तो वह किसी को निराश नहीं करेंगे. अगर मिडल में भी उनकी जगह नहीं बनती है तो उन्हें फिनिशर के तौर पर भी टीम में खिलाया जा सकता है.
घरेलू परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं
तीसरी वजह ये है कि इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में है. ऐसी घरेलू परिस्थितियों में तिलक वर्मा (Tilak Verma) का प्रदर्शन बहुत अच्छा है. इसका अंदाजा उनके आईपीएल 2023 के प्रदर्शन को देखकर लगाया जा सकता है. बता दें कि आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए वर्मा ने मध्यक्रम में कमाल का प्रदर्शन किया था.
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 11 मैचों में 42.88 की औसत से 343 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 164.11 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की. आपको बता दें कि तिलक ने अभी तक वनडे के लिए टीम इंडिया में डेब्यू नहीं किया है. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज के लिए उन्हें टीम इंडिया में जगह मिल सकती है.