Rohit Sharma: लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जा रहा है. तीन दिन का खेल पूरा हो चुका है, जबकि चौथे दिन का खेल जारी है. अब तक हुए मैच के हालात पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की प्रबल दावेदार है। फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि टीम इंडिया डब्ल्यूटीसी के फाइनल में हारने वाली है.
ऐसे में फैंस ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं, साथ ही फैंस टेस्ट कप्तानी से उनके संन्यास की मांग कर रहे हैं। आइए आपको बताते हैं वो 3 वजहें जिनकी वजह से रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहिए।
Rohit Sharma का टेस्ट रिकॉर्ड बेहद खराब
रोहित शर्मा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। रोहित शर्मा के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 2013 से 2023 के बीच 50 टेस्ट मैचों में 3394 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 45.25 का रहा। लेकिन पिछले दो सालों से उनके प्रदर्शन में भारी गिरावट देखने को मिल रही है.
साल 2022 में उन्होंने दो टेस्ट की तीन पारियों में 90 रन बनाए और साल 2023 में पांच मैचों की सात पारियों में 257 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 30 और 36.71 का रहा, जो ओवरऑल औसत के आगे कहीं टिकता नहीं है। रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल की पहली पारी में भी 15 रन बनाए।
रोहित शर्मा को सही खिलाड़ी चयन समझ नहीं
WTC फाइनल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डीआरएस गंवाया। ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी के दौरान रोहित शर्मा ने 4 बार डीआरएस लिया। इन चारों में से उनका सिर्फ 1 डीआरएस सही गया, जबकि दूसरा डीआरएस का फैसला ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में गया। इसके अलावा रोहित शर्मा ने डब्ल्यूटीसी फाइनल में आर अश्विन को प्लेइंग 11 में ना चुनकर बड़ी गलती की। इसका खामियाजा भी भारतीय टीम को भुगतना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर ने खूब रन लुटाए। ऐसे समय में अश्विन बहुत अच्छी भूमिका निभा सकते थे। वहीं दूसरी ओर दूसरे दिन के मैच में नाथन लायन ने बेहतरीन खेल दिखाया।
रोहित शर्मा की खराब फील्डिंग
WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रन बनाए। इस दौरान टीम इंडिया की फील्डिंग भी काफी खराब नजर आई। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में भी काफी अच्छा खेल दिखाया, टीम ने 270 रन बनाए। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा भी फील्डिंग में काफी सुस्त दिखे। मैच में कई ऐसे मौके आए जब रोहित शर्मा ने मिस फील्ड के जरिए कैच छोड़ा। साथ ही रोहित शर्मा डब्ल्यूटीसी फाइनल में काफी शांत नजर आए। यह कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी बेहद खराब नजर आई।