3 कारण क्यों रोहित शर्मा को नहीं होना चाहिए T20 में शामिल, होगा टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान

Published - 10 Jan 2024, 11:32 AM

3 कारण क्यों Rohit Sharma को नहीं होना चाहिए T20 में शामिल, होगा टीम इंडिया का तगड़ा नुकसान

Rohit Sharma : बीसीसीआई ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. इस दौरान टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा की वापसी हुई. उनके साथ विराट कोहली को भी मौका मिला है. दोनों खिलाड़ियों ने 14 महीने बाद टी20 फॉर्मेट में वापसी की है.

इससे साफ है कि दोनों खिलाड़ी दोनों टी20 वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे. विराट टीम में जगह बनाते दिख रहे थे क्योंकि टी20 में उनका पिछला प्रदर्शन शानदार था. लेकिन रोहित शर्मा टी20 टीम में जगह के बिल्कुल भी हकदार नहीं थे. ऐसे में आइए आपको तीन कारण बताते हैं कि क्यों हिटमैन इस फॉर्मेट के लिए सही नहीं हैं.

Rohit Sharma का टी20 में खराब रिकॉर्ड

IND vs AFG: Rohit Sharma

पहला कारण है रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करना. बेशक रोहित एक कप्तान के तौर पर अच्छे हैं. लेकिन एक बल्लेबाज के तौर पर उनका प्रदर्शन इस फॉर्मेट में बेहद खराब रहा है. उनके पिछले पांच रिकॉर्ड पर नजर डालें तो उन्होंने पिछले 50 टी20 मैचों में सिर्फ 29.52 की औसत से 2881 रन बनाए हैं, जिसमें 10 अर्धशतक और 1 शतक शामिल है.

उनका स्ट्राइक रेट भी 132.61 रहा है, जो उनके करियर के औसत स्ट्राइक रेट 138.08 से काफी कम है. अगर टी20 वर्ल्ड कप में उनके प्रदर्शन की बात करें तो पिछले टी20 वर्ल्ड कप में रोहित छह मैचों में 19.33 की औसत से सिर्फ 116 रन ही बना पाए थे, हालांकि विराट कोहली के आंकड़े उनसे कहीं बेहतर थे.

युवा खिलाड़ियों में बेहतर प्रतिभा

एक तरफ जहां टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma)का प्रदर्शन घटिया और औसत दर्जे का रहा है. वहीं सलामी बल्लेबाज के तौर पर कई युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है. मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद टीम मैनेजमेंट ने कुछ खिलाड़ियों को ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खिलाया था और उन खिलाड़ियों ने इस मौके का खूब फायदा भी उठाया.

टी20 फॉर्मेट में युवा खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. इनमें इशान किशन, यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ शामिल हैं. बेहतर होगा कि इन खिलाड़ियों को मौका दिया जाए ताकि खिलाड़ी भविष्य के लिए तैयार हो सकें.

उम्र और फिटनेस

टी20 क्रिकेट बहुत ही तेज़ गति वाला फॉर्मेट है. लेकिन फिटनेस और उम्र रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को इस फॉर्मेट में थोड़ा कमजोर बनाती है. आपको बता दें कि भारतीय कप्तान फिलहाल 36 साल के हैं और इस उम्र में उनके लिए अपनी फॉर्म बरकरार रखना और चोटों से बचना मुश्किल हो सकता है. इसके पीछे वजह ये है कि वो तीनों फॉर्मेट के कप्तान हैं और खेल रहे. किसी भी खिलाड़ी के लिए तीनों फॉर्मेट में शानदार फॉर्म बरकरार रखना आसान नहीं है. यही वजह रोहित के साथ भी है.

ये भी पढ़ें : ब्रेकिंग: CSK में होने जा रही है राजस्थान रॉयल्स के इस खिलाड़ी की एंट्री, खुद पोस्ट कर दी फैंस को जानकारी

Tagged:

team india T20 World Cup 2024 bcci Rohit Sharma