RCB : आईपीएल 2024 के दसवें मैच में आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में केकेआर ने 7 विकेट से जीत हासिल की. आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम 16 साल में एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. लेकिन फैंस को इस टीम से काफी उम्मीदें हैं. उन्हें उम्मीद है कि ये टीम आईपीएल 2024 में टॉप 4 में जरूर जगह बनाएगी.
लेकिन मौजूदा सीजन में बेंगलुरु टीम का प्रदर्शन जैसा है उसे देखा ऐसा नहीं लगता है. अधिक संभावना है कि बैंगलुरु इस साल भी टीम पिछले साल की तरह प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी. आरसीबी के आईपीएल 2024 में जगह नहीं बना पाने के 3 कारण हैं. आइए आपको बताते हैं.
RCB के कमजोर होने के 3 कारण
गेंदबाजी में धार की कमी
आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB)की सबसे बड़ी कमजोरी खराब गेंदबाजी है. अब तक खेले गए तीन मैचों में टीम की गेंदबाजी बेहद खराब रही है. बेंगलुरु के मुख्य गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी आईपीएल 2024 में खराब प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा उनके पास यश दयाल का विकल्प भी है.
लेकिन वो गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे हैं. विदेशी गेंदबाजी टीम के पास कोई खास नहीं है. फिलहाल बेंगलुरु के पास विदेशी गेंदबाजों में अल्जारी जोसेफ और लॉकी फर्ग्यूसन हैं। अभी तक अल्जारी को टीम में मौका मिला है और उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. गेंदबाजी में बेंगलुरु की टीम के पास कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो विकेट लेने में बेहतरीन हो.
फ्लॉप हो रहा है टॉप ऑर्डर
आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) की खराब गेंदबाजी की भविष्यवाणी कई दिग्गजों ने काफी पहले ही कर दी थी. लेकिन बल्लेबाजी भी टीम के लिए बड़ी चुनौती है. खासकर शीर्ष क्रम में रन नहीं बनाने वाले बल्लेबाज. अब तक खेले गए तीनों मैचों में विराट कोहली को छोड़कर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज रन नहीं बना रहे हैं.
कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल ने अब तक कोई रन नहीं बनाया है. यही कारण है कि टीम अब तक 3 में से सिर्फ 1 मैच ही जीत पाई है. अगर बल्लेबाजी में सुधार नहीं हुआ तो इस बात की पूरी संभावना है कि टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाएगी.
दिग्गज स्पिनर की कमी
आईपीएल 2024 में आरसीबी (RCB) के प्लेऑफ में नहीं पहुंचने का सबसे बड़ा कारण उनकी टीम में स्पिन गेंदबाजों की कमी है. आपको बता दें कि टीम के पास कोई भी बेहतरीन स्पिन खिलाड़ी नहीं है. मयंक डागर और ग्लेन मैक्सवेल के रूप में सिर्फ दो ही खिलाड़ी मौजूद हैं.
लेकिन दोनों अब तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. मैक्सवेल का प्रदर्शन तो गेंद फिलहाल काफी खराब है. इन दोनों के अलावा आरसीबी के पास कोई घरेलू स्पिन खिलाड़ी भी नहीं है, जो चिन्नास्वामी जैसे छोटे स्टेडियम में अच्छी गेंदबाजी कर सके, जिसका खामियाजा टीम को भविष्य में भुगतना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 के बीच राजस्थान ने LSG को दिया धोखा! लखनऊ के इस गेंदबाजों को रातों-रात अपने खेमे में किया शामिल