ODI-T20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में फेल Rahul Dravid, इन 3 कारणों के चलते नहीं है हेडकोच बनने के लायक
ODI-T20 या टेस्ट, हर फॉर्मेट में फेल Rahul Dravid, इन 3 कारणों के चलते नहीं है हेडकोच बनने के लायक
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rahul Dravid का ये फैसले पक्षपाती लगते हैं

Rahul Dravid

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) खिलाड़ियों की क्षमता का आकलन नहीं कर पाने के साथ ही कहीं न कहीं पक्षपाती भी रहे हैं. द्रविड़ ने अपने कार्यकाल में कई खिलाड़ियों को फ्लॉप होने के बावजूद दर्जनों मौके इस आधार पर दिए हैं कि उन्हें उन खिलाड़ियों में प्रतिभा दिखती है. ऐसे खिलाड़ियों में केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, केएस भरत प्रमुख हैं.

वहीं संजू सैमसन, सरफराज खान, ईशान किशन, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से ड्रॉप होना पड़ता है. कुछ खिलाड़ियों को असफलता के बावजूद मौके और कुछ को प्रदर्शन के बावजूद नजरअंदाज करना राहुल के पक्षपाती रवैये को दिखाता है. ये तीन ऐसे कारण हैं जिन्होंने पिछले 2 साल में भारतीय टीम को हर फॉर्मेट में कमजोर किया है और इसी वजह से टीम अच्छे खिलाड़ियों के बावजूद कोई भी आईसीसी खिताब जीतने में असफल रही है.

ये भी पढ़ें- देवदत्त पडीक्कल नहीं, बल्कि ये 3 खिलाड़ी थे केएल राहुल को रिप्लेस करने के दावेदार, नंबर-2 के फैन हैं खुद विराट

ये भी पढ़ें- मैदान कम और अस्पताल में ज्यादा दिन रहता है ये भारतीय खिलाड़ी, फिर भी रोहित शर्मा चाहकर भी नहीं कर सकते बाहर

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse