3 खिलाड़ी जिन्हें हर हाल में रिलीज कर देगी मुंबई इंडियंस, रोहित शर्मा के लाडले के सिर पर भी लटकी तलवार

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
3 खिलाड़ी जिन्हें हर हाल में रिलीज कर देगी Mumbai Indians, रोहित शर्मा के लाडले के सिर पर भी लटकी तलवार

आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का प्रदर्शन पिछले दो आईपीएल सीजन में काफी निराशाजनक रहा है। पांच बार ट्रॉफी विजेता टीम प्लेऑफ़ तक के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए है। रोहित शर्मा की जगह कप्तान बने हार्दिक पंड्या भी टीम को चैंपियन बनाने में असफल रहे हैं।

आईपीएल 2024 में खिलाड़ियों का फ्लॉप प्रदर्शन टीम की हार का कारण बना। ऐसे में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से पहले कई खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। तो आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें नीता अंबानी की स्वामित्व वाली फ्रेंचाइजी (Mumbai Indians) टीम से बाहर क रास्ता दिखा सकती है।

Mumbai Indians इन 3 खिलाड़ियों को कर सकती है रिलीज

अर्जुन तेंदुलकर 

इस फेहरिस्त का सबसे पहला नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का है। जबकि उनसे अपने पिता के नक्शेकदम पर चलने की उम्मीद की गई थी, उनके फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को निराश किया। आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा ने अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू करने का मौका दिया था। लेकिन वह इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे।

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जैसी प्रतिस्पर्धी टीम में अर्जुन तेंदुलकर के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी जगह बनाना चुनौतीपूर्ण रहा है। इसलिए, एमआई अगले सीज़न के लिए उनसे अपने रास्ते अगल कर सकती है। बता दें कि आईपीएल के पांच मैच खेलते हुए वह तीन ही विकेट झटक सके हैं।

तिलक वर्मा 

रोहित शर्मा के लाडले माने जाने वाले तिलक वर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल 2022 में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने के बाद वह लगातार दो सीजन में बुरी तरह फ्लॉप हुए हैं। हालांकि, इस बीच उन्होंने कुछ अच्छी पारियां खेलीं, लेकिन उनके खेल में निरंतरता नहीं रही।

आईपीएल 2024 के 13 मुकाबलों की 13 पारियों में तिलक वर्मा ने तीन अर्धशतक की मदद से 416 रन बनाए। फॉर्म में लगातार उतार-चढ़ाव होने की वजह से मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन्हें रिलीज कर सकती है। फ्रेंचाइजी उनकी जगह सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिटेन करने का फैसला ले सकती है।

ईशान किशन 

भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का नाम इस सूची में हैरान कर देने वाला है। 2 वर्षीय खिलाड़ी लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। पिछले सात सीजन से वह इस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। लेकिन हाल ही में कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एमआई उन्हें रिलीज करने के बारे में सोच रही है।

अगर मुंबई को हार्दिक पंड्या, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह को रिटेन करना है तो उसको ईशान किशन का साथ छोड़ना पड़ेगा। हालांकि, उन्हें खरीदने के लिए टीम (Mumbai Indians) आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में करोड़ों रुपए लूटा सकती है।

यह भी पढ़ें: 20 वर्षीय तेज गेंदबाज ने रजत पाटीदार को क्लीन बोल्ड कर दिखाया पवेलीयन 

यह भी पढ़ें: आकाश दीप ने उड़ाई बांग्लादेशी बल्लेबाजों की धज्जियां  विक्रम राठौर बने राजस्थान रॉयल्स के हेड कोचनवदीप सैनी ने दिलीप ट्रॉफी 2024 के तीसरे चरण में झटकी पांच विकेट IND vs BAN पहले टेस्ट मैच में बना ये बड़ा रिकॉर्ड 

ipl Mumbai Indians Arjun Tendulkar ISHAN KISHAN Tilak Varma