इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें (IPL 2023) सीजन के शुरू होने में गिनती के दिन ही बचे हैं। 31 मार्च से खेली जाने वाली इस लीग (IPL 2023) में हर बार की तरह कई बड़े खिलाड़ी खेलते नजर आने वाले हैं। 23 दिसंबर को हुए मीनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों ने कई खिलाड़ियों पर दांव लगाया था। लेकिन IPL 2023 से पहले खिलाड़ियों के चोटिल होने से फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है।
लिहाजा, ये खिलाड़ी अपनी इंजरी के चलते आईपीएल 2023 (IPL 2023) का हिस्सा नहीं बन सकेंगे। इसी वजह से टीमों ने दूसरे खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल किया। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें अचानक आईपीएल के 16वें (IPL 2023) सीजन में शिरकत करने का मौका मिला है। तो आइए नजर डालते हैं इन खिलाड़ियों पर....
इन 3 खिलाड़ियों को मिला IPL 2023 खेलने का मौका
सिसांडा मगाला (Sisanda Magala)
साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज़ सिसांडा मगाला का नाम भी इस सूची शुमार है। उन पर आईपीएल की सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने दांव लगाया है। क्योंकि न्यूजीलैंड के गेंदबाज काइल जैमीसन आईपीएल 2023 नहीं खेल पाएंगे। उन्हें सीएसके ने 1 करोड़ की रकम देकर टीम में शामिल किया था।
वहीं, मगाला को क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में खेलने का अनुभव है। 32 साल के इस खिलाड़ी के पास तेज गेंदबाजी करने के साथ-साथ निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का भी हुनर है। सिसांदा लोअर ऑर्डर में बड़े-बडे़ शॉट्स खेलने का दमखम रखते हैं। सीएसके ने कीवी टीम के इस खिलाड़ी को 50 लाख का बेस प्राइस देकर टीम में जोड़ा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले साल 8 नंबर पर रही इस टीम का प्लेऑफ़ में जाना तय, आकाश चोपड़ा ने की चौंकाने वाली भविष्यवाणी
मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short)
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के घातक सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो न्रे आईपीएल 2023 से अपना नाम वापिस लेकर पंजाब किंग्स को बड़ा झटका दिया था। वह खुद को एशेज़ सीरीज के लिए फिट रखना चाहते हैं। इस वजह से उन्होंने आईपीएल का ये सीजन खेलने से मना कर दिया है।
ऐसे में उनकी गैरमौजूदगी में किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट का रुख किया है। शॉर्ट अब आईपीएल के 16वें सीजन में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। हालांकि, वह अब तक ना तो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू किया है और ना ही आईपीएल के मंच पर। प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली टीम में शॉर्ट नाथन एलिस के बाद दूसरे कंगारू खिलाड़ी होंगे।
माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell)
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल अब तक आईपीएल के मंच पर डेब्यू नहीं कर सके हैं। वहीं, उनको आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी में अनसोल्ड रहना पड़ा था। लेकिन अब उनकी किस्मत चमक गई है। क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें आईपीएल 2023 के लिए अपने साथ टीम में जोड़ लिया है।
दरअसल, आरसीबी के स्टार युवा बल्लेबाज़ विल जैक्स बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए एक एकदिवसीय मुकाबले में चोटिल हो गए थे। फील्डिंग के दौरान उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। इसी वजह से उन्हें अब टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा। ऐसे में बैंगलोर ने ब्रेसवेल को उनकी रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम का हिस्सा बनाया।
यह भी पढ़ें: पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, 1291 रन बनाने वाला ओपनर बल्लेबाज IPL 2023 से हुआ बाहर