ये तीन खिलाड़ी फिर बना सकते हैं मुंबई इंडियन को आईपीएल का बादशाह, जानें कैसे
Published - 13 Jun 2018, 06:06 AM

तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का आईपीएल सीजन 11 निराशाजनक रहा. रोहित शर्मा की कप्तानी में यह टीम इस बार प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना सकी. रोहित का प्रदर्शन भी इस आईपीएल बेहद ख़राब रहा. कुल मिलाकर मुंबई के फैन्स के पक्ष में इस बार कुछ नहीं गया.
ऐसा नहीं है कि यह टीम शानदार खिलाड़ियों से सजी नहीं थी. हालांकि चोटिल खिलाड़ियों ने टीम की मुश्किलें थोड़ी जरूर बढ़ा दी. पैट कम्मिंस और जैसन बेह्रेनडोर्फ की इंजरी ने मुंबई की गेंदबाजी लाइनअप को कमजोर कर दिया. पोलार्ड भी इस सीजन रंग में नहीं दिखे. मुंबई ने लसिथ मलिंगा की तरह धारदार गेंदबाज और अम्बती रायडू जैसा कंसिस्टेंट बल्लेबाज जरूर मिस किया.
हालांकि मुंबई इंडियंस के लिए तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगामी आईपीएल में टीम को बेहद मजबूत बना सकते हैं. आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में…
1- जॉनी बेयरस्टो
इस साल बैयरस्टो ने वनडे में तीन शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा है. वनडे में बैयरेस्टो का औसत 51.27 और स्ट्राइक रेट 113.48 है. मुंबई इंडियंस को शीर्षक्रम में बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में जॉनी बैयरस्टो एकदम फिट बैठत हैं.
2- मोइसेस हेनरिक्स
3- जो रूट
Tagged:
Mumbai Indians Rohit Sharma जॉनी बेयरस्टो joe root IPL-2018