टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो करोड़ों के लिए खेलते हैं IPL, लेकिन देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप∼ टीम इंडिया के 3 खिलाड़ी, जो करोड़ों के लिए खेलते हैं IPL, लेकिन देश के लिए खेलते समय हो जाते हैं फ्लॉप∼ टी20 फॉर्मेट में दुनिया की सबसे बड़ी लीग की बात करे तो इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का नाम टॉप पर नज़र आता है. इस लीग में भारत के ही नहीं बल्कि देश विदेश के नाम क्रिकेटर हिस्सा लेते है. आईपीएल के बाद से ही खिलाडियों की कमाई में भी काफी उछाल आया है. इंटरनेशनल क्रिकेटरों को जहाँ करोड़ों रुपए मिलते है वही पर अनकैप प्लेयर्स को भी घरेलू प्रदर्शन के आधार पर लाखों की कीमत में खरीदा जाता है.
कई खिलाड़ी आईपीएल IPL में प्रदर्शन के आधार पर नेशनल टीम में अपनी जगह बनाते है लेकिन वही पर कुछ खिलाड़ी ऐसे भी है जो करोडो रूप की कीमत में टीम के साथ जोड़े जाते है लेकिन बल्ले से उनके रन निकलने को तरस जाते है. ऐसे में चलिए आज बात करते है तीन ऐसे भारतीय खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में टीम के कप्तान है लेकिन देश के लिए खेलते हुए एक दम फ्लॉप साबित हो रहे है.
1. ऋषभ पंत
भारतीय टीम के सबसे शानदार विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास के बाद से ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) टीम के साथ नियमित रूप से जुड़े हुए है. ऋषभ आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते है. आईपीएल 2022 (IPL 2022) की बात करे तो वो 16 करोड़ रुपए की कीमत में टीम के साथ जुड़े है. आईपीएल में पिछले सीज़न पंत के बल्ले से 14 मैचों में लगभग 31 के औसत से 340 रन बनाए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.79 रहा.
पर पंत के टीम इंडिया के लिए आंकड़े देखे तो साल 2022 में पंत का प्रदर्शन औसत दर्जे का रहा है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 23 मैचों में 23.13 की एवरेज से सिर्फ 340 रन बनाये है. टी20 वर्ल्ड कप की बात करे तो उन्होंने दो मैचों में सिर्फ 9 रन बनाये है. ऐसे में आईपीएल में मैच विनर साबित होने वाले पंत बड़े मुकाबलों में टीम के लिए फ्लॉप प्लेयर ही साबित हो रहे है.
2. रोहित शर्मा
भारतीय टीम के तीनो फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का नाम भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाता है. रोहित शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियन्स के साथ काफी लम्बे समय से जुड़े हुए है. आईपीएल (IPL) के सबसे कप्तान माने जाते रोहित ने 5 बार आईपीएल ट्राफी पर कब्ज़ा किया था.
लेकिन आईपीएल में बेहतर रिकॉर्ड के मुकाबले रोहित का प्रदर्शन नेशनल टीम के लिए उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है. वर्ल्ड कप 2022 में उनके बल्ले से सिर्फ 116 रन बने है. वर्ल्ड कप टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह कप्तान रोहित शर्मा का खराब प्रदर्शन ही रहा है क्योंकि वो टीम को एक मजबूत शुरुआत देने में असफल रहे है.
3. केएल राहुल
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल आईपीएल (IPL) के स्टार ओपनिंग प्लेयर में से एक है. आईपीएल में राहुल का बल्ला पिछले पांच सालों से 50 से भी ज्यादा के औसत से रन बनाये है. आईपीएल में पिछले सीज़न ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आये थे. लागातार तीन सीरीज में वो 600 से ज्यादा रन बनाने वाले चुनिन्दा बल्लेबाजों में से एक है.
लेकिन जब बात भारत के लिए खेलने की आती है तो लगता है राहुल (KL Rahul) क्रिकेट खेलना ही भूल जाते है. टी20 वर्ल्ड कप में राहुल ने 6 मैच खेले है जिसमें उनके बल्ले से मात्र 21 के औसत से सिर्फ 128 रन निकले है. राहुल का खराब प्रदर्शन टीम इंडिया की हार की बड़ी वजह है.
यह भी पढ़िए: जो जिता सकता था T20 World Cup उसे ही Rohit Sharma ने थमा दी बेंच की कुर्सी
राहुल द्रविड़ की जल्द हो सकती है कोच पद से छुट्टी,ये 3 भारतीय खिलाड़ी हैं नए कोच के दावेदार