WTC फाइनल में केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक अपने दम पर जिता देगा ट्रॉफी

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
WTC फाइनल में केएल राहुल को रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी, एक अपने दम पर जिता देगा ट्रॉफी

KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के 'द ओवल' में 7 जून से 11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है. इस बेहद महत्वपूर्ण मुकाबले से पहले टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा है. विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में देखे जा रहे के एल राहुल इंजर्ड होकर फाइनल मुकाबले से बाहर हो गए हैं. के एल राहुल ने खुद इंस्टाग्राम पोस्ट पर IPL 2023 और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से खुद को अलग कर लिया था. राहुल को 1 मई को बैंगलोर के खिलाफ हुए मैच में जांघ में गंभीर चोट लगी थी जिसके बाद उन्हें ऑपरेशन करवाना होगा और फिर पूर्णत: फिट होने में उन्हें लंबा समय लग सकता है. आईए देखते हैं कौन से तीन बल्लेबाज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए राहुल (KL Rahul) का स्थान लेने के दौर में सबसे आगे हैं.

सरफराज खान

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) का मौजूदा IPL सीजन अच्छा नहीं रहा है लेकिन पिछले कई वर्षों में घरेलू क्रिकेट में किसी बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं तो वो सरफराज खान ही हैं. भारतीय टीम को मध्यक्रम में एक बेहतरीन और भरोसेमंद बल्लेबाज की कमी है जो सरफराज खान पूरी कर सकते हैं. विकेटकीपिंग मे भी सक्षम सरफराज खान ने 37 फर्स्ट क्लास मैचों में 79.65 की शानदार औसत से 3505 रन बनाए हैं. बीते रणजी सीजन में सरफराज सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और 122.75 की औसत से 982 रन बनाए थे. उनका सर्वाधिक स्कोर 275 रहा है. इस प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर सरफराज के एल राहुल (KL Rahul) के सर्वश्रेष्ठ विकल्प बनकर उभरे हैं.

यशस्वी जायसवाल

के एल राहुल (KL Rahul) के विकल्प के रुप में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में जगह लेने के यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) भी दावेदार बनकर उभरे हैं. यशस्वी जायसवाल ने मौजूदा आईपीएल में बेहतरीन बल्लेबाजी की है और 1 शतक तथा 3 अर्धशतक ठोके हैं. जायसवाल ने 10 मैचों में 442 रन बनाकर अपने तगड़े फॉर्म का परिचय दिया है. 21 वर्षीय यशस्वी जायसवाल ने 15 प्रथम श्रेणी मैचों में 80.21 की औसत और 9 शतक लगाते हुए 1845 रन बनाए हैं. बीते रणजी सीजन में भी जायसवाल ने 5 मैचों में एक शतक सहित 315 रन बनाए थे.

ईशान किशन

के एल राहुल (KL Rahul) के विकल्प के तौर पर ईशान किशन को भी देखा जा रहा है. ईशान किशन (Ishan Kishan) विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उन्हें अंतराष्ट्रीय स्तर पर वनडे और टी 20 खेलने का अनुभव है. ईशान किशन घरेलू क्रिकेट झारखंड की तरफ से खेलते हैं तो IPL में वे लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दौरान ईशान किशन को टीम में तो जगह मिली थी लेकिन उनका डेब्यू नहीं हो पाया. संभव है के एल राहुल की जगह वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में भारत की तरफ से खेलते हुए दिखाई दें.

ये भी पढ़ें- इन 5 बल्लेबाजों ने IPL 2023 में बल्ले से मचा रखा है कोहराम, जड़े हैं सबसे ज्यादा चौके, एक का तो जारी है कहर