भारत की टेस्ट टीम में चतेश्वर पुजारा को रिप्लेस करने आ रहे ये 3 खिलाड़ी, एक तो बन चुका है रोहित शर्मा का रिप्लेसमेंट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Cheteshwar Pujara

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का हाल ही में खेले गए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के दूसरे चक्र के फाइनल मुकाबले में प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। 7 जून से 11 जून तक लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने यह मैच खेला था।

जिसमें चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने बल्ले से संघर्ष करते नजर आए। भारतीय क्रिकेट टीम की दोनों पारियों में उनका बल्ला खामोश ही रहा था। चेतेश्वर पुजारा के इस प्रदर्शन ने फैंस का दिल खासा दुखाया। वहीं, उनके इस प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि जल्द ही उनका टीम से पत्ता कट सकता है।

ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को रिप्लेस कर सकते हैं।

Cheteshwar Pujara को टेस्ट टीम में रिप्लेस कर सकते हैं यह 3 खिलाड़ी

बाबा इंद्रजीत

Baba Indrajith

तमिल नाडु के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज बाबा इंद्रजीत चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के रिप्लेसमेंट माने जा रहे हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में तहलका मचाने वाले इस खिलाड़ी ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 के दौरान दर्शकों को अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया था। तमिल नाडु की तरफ से खेलते हुए बाबा इंद्रजीत ने अच्छी पारियां खेली थी।

उनके विस्फोटक प्रदर्शन को देखने के बाद कुछ फैंस ने उनके तुलना पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व खिलाड़ी एमएस धोनी से भी की थी। रणजी ट्रॉफी 2021-22 उनका सर्वश्रेष्ठ संस्करण रहा है। उन्होंने 99 के ओसत से बल्लेबाजी करते हुए 396 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने तीन मुकाबलों में शतक भी जड़ा।

वहीं, 2018-19 रणजी में उनके बल्ले से 641 रन निकले। अगर बाबा इंद्रजीत के ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। जहां उनके नाम 4511 रन दर्ज है। बता दें कि रणजी 2022-23 में बाबा इंद्रजीत ने तमिल नाडु की अगुवाई भी की थी।

यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा ने खेल ली अपनी अंतिम टेस्ट पारी, अब कभी नहीं पहनेंगे टीम इंडिया की जर्सी

अभिमन्यु ईश्वरण

Abhimanyu Easwaran

दून के धाकड़ खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरण ने पिछले कुछ समय में अपनी बल्लेबाजों से लाखों भारतीय फैंस का दिल जीता है। घरेलू क्रिकेट में विस्फोटक बल्लेबाजी कर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अभिमन्यु ईश्वरण के प्रदर्शन से भारतीय क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी बहुत प्रभावित हुए।

यही कारण भी है कि साल 2022 में रोहित शर्मा के बांग्लादेश सीरीज से बाहर हो जाने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया। हालांकि, वह डेब्यू नहीं कर सके लेकिन इस चयन ने उनके लिए भारतीय टीम के दरवाजे खोल दिए। टॉप ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने 87 फर्स्ट मैच खेले हैं।

इस दौरान 150 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उनके बल्ले से 6556 रन निकले। डोमेस्टिक क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उन्हों कुल 22 शतक जड़े हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि अभिमन्यु ईश्वरण भारतीय राष्ट्रीय टीम में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह ले सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरण पिछले साल भारतीय ए टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं।

हनुमा विहारी

publive-image

सूची का आखिरी नाम है दाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज हनुमा विहारी का है। साल 2018 में डेब्यू कर चुका यह खिलाड़ी एक समय पर राष्ट्रीय टेस्ट का नियमत बल्लेबाज था। लेकिन साल 2022 में जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में हनुमा विहारी बल्ले से संघर्ष करते नजर आए थे।

जिसके चलते उनका टीम से पत्ता कट गया। लेकिन अब चेतेश्वर की खराब फ़ॉर्म ने हनुमा विहारी की टीम में वापसी की उम्मीदें जगा दी है। टैलेंट से भरपूर इस खिलाड़ी को खुद को साबित करने के लिए भारतीय चयनकर्ता एक और मौका दे सकते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन पहले भी हनुमा विहारी को चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की जगह चुन चुकी है।

पिछले श्रीलंका के खिलाफ उन्हें टेस्ट मैच की तीन पारियां खेलने का अवसर मिला। जिसका उन्होंने दोनों हाथों से फायदा उठाया और दमदार प्रदर्शन दिखाया। इसके बाद चेतेश्वर पुजारा को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया। उनको उन्होंने 16 मैच में बल्लेबाजी करते हुए एक शतक जड़ते हुए 33.56 के औसत से 839 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: WTC फाइनल में भारत की हार के सबसे बड़े दोषी रहे यह 3 खिलाड़ी, अब टेस्ट टीम से होगा पत्ता साफ

indian cricket team cheteshwar pujara भारतीय क्रिकेट टीम हनुमा विहारी