इन 3 खिलाड़ियों को टेस्ट फॉमेट में मिलना चाहिए मौका, कामयाबी चूमेगी भारतीय टीम के कदम

author-image
पाकस
New Update
indian team

विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मैच में भले ही भारतीय टीम (Indian Team) हार गई हो, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर इस टीम ने बता दिया कि आखिर क्यों वो दुनिया की नंबर 1 टेस्ट टीम रह चुकी है। पिछले कुछ सालों से ऐसा हो रहा है कि भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में उम्दा प्रदर्शन करती है, लेकिन खिताबी मुकाबले में उसे हार का सामना करना पड़ता है।

टीम इंडिया की हार का सबसे बड़ा कारण हर बार यह रहा है कि एक तो गलत प्लेइंग इलेवन का चुनाव और दूसरा यह कि बड़े खिलाड़ियों का फॉर्म में ना होने के बाद भी बार-बार मौके दिया जाना। अब टेस्ट चैम्पियनशिप की हार के बाद भारतीय टीम में बदलाव करने का वक्त आ गया है। कुछ दिनों बाद ही भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए कुछ बदलाव करने ही होंगे।

Indian टीम में ये 3 बदलाव किए जाने चाहिए

1. मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal)

Mayank Agarwal India

Indian Team की मौजूदा प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल टैलेंटेड जरूर हैं, लेकिन पहले इंग्लैंड के खिलाफ, फिर आईपीएल में और फिर इंग्लैंड में वो बुरी तरह से फ्लॉप हुए हैं, और अब मैच फिर से इंग्लैंड के ही खिलाफ है वो भी इंग्लैंड में ही। वहीं एक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। उन्हें सिर्फ 2-3 टेस्ट मैच में ना चल पाने के कारण सिर्फ प्लेइंग इलेवन ही नहीं बल्कि 15 खिलाड़ियों की लिस्ट से ही बाहर कर दिया गया था।

ऐसे में टीम India को चाहिए कि फिर से एक बार अग्रवाल जी को कम से कम इंग्लैंड दौरे पर फिर से सलामी बल्लेबाजी की भूमिका सौंपी जाए। मयंक के नाम 14 टेस्ट मैचों में 45.73 की औसत के साथ 1052 रन दर्ज हैं।  यही नहीं उन्होंने दो दोहरे शतक भी जड़े हैं। हाल में आईपीएल 2021 के पहले सत्र में भी उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी।

2. केएल राहुल (KL Rahul)

KL rahul

Indian Team के मध्यक्रम की धुरी रहे चेतेश्वर पुजारा पिछले दो सालों से खराब फॉर्म में हैं। फाइनल मैच में फ्लॉप होने के साथ ही विध टेस्ट चैम्पियनशिप में भी उनका औसत सिर्फ 28 का ही रहा। आपको बता दें कि इंग्लैंड में बल्लेबाजी के लिए अच्छी तकनीक की जरूरत होती है और Indian team में सलामी बल्लेबाज और मध्यक्रम की कमान संभालने वाले केएल राहुल के पास बल्लेबाजी की बहुत अच्छी तकनीक मौजूद है।

आईपीएल 2021 में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले राहुल पारी की शुरुआत करने के साथ ही मध्यक्रम को भी मजबूती दे सकते हैं। 36 टेस्ट मैचों में 2006 रन बनाने वाले केएल राहुल 5 शतक भी लगा चुके हैं। इस वक्त वो जबर्दस्त फॉर्म में भी हैं। यही नहीं इंग्लैंड के खिलाफ उनका औसत 58.25 का है।

3. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

shardul

इंग्लैंड की हरी घास वाली तेज गेंदबाजी को मदद देने वाली पिच पर Indian Team को एक तेज गेंदबाजी वाला आलराउंडर खिलाड़ी चाहिए। जबकि रविन्द्र जडेजा इस काम के लिए फिट नहीं बैठ पा रहे हैं। वैसे इंग्लैंड के हालातों में तेज गेंदबाजी के साथ ही निचले क्रम में बल्लेबाजी करने का हुनर भारतीय खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर के पास है।

शार्दुल गेंद को बेहतरीन ढंग से स्विंग करवा सकते हैं। यही नहीं अपनी बल्लेबाजी का जलवा वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा में चौथे टेस्ट मैच में दिखा चुके हैं। ठाकुर ने अभी तक 2 टेस्ट मैचों में 7 विकेट झटके हैं। साथ ही एक अर्धशतक भी उनके नाम दर्ज है। इंग्लैंड के खिलाफ यह खिलाड़ी तुरुप का इक्का साबित हो सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल मयंक अग्रवाल शार्दुल ठाकुर विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021