1 रोहित शर्मा को रिप्लेस करने के लिए लगेंगे 3 खिलाड़ी, जानिए किस फॉर्मेट में कौन मचाएगा तबाही
Published - 09 May 2025, 06:34 PM

Table of Contents
बुधवार को दिग्गज भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट फैंस को तगड़ा झटका दिया है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सोशल मीडिया के जरिए अपने रिटायरमेंट की खबर सबको दी। इसके बाद से ही फैंस के दिलों में ये सवाल उठ रहा है कि टीम इंडिया में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह कौन ले सकता है। इसी कड़ी में कयास लगाए जा रहे हैं कि उनके रिप्लेसमेंट के लिए भारतीय चयनकर्ताओं को तीन खिलाड़ियों की जरूरत पड़ सकती है।
कौन बनेगा Rohit Sharma का रिप्लेसमेंट?

भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए मुख्य योगदान दिया है। भारत के लिए पारी का आगाज करते हुए उन्होंने टीम को कई अहम जीत दिलाई है।
ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लिए उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ पाना बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। वहीं, कुछ फैंस का कहना है कि टीम में उनकी जगह भरने के लिए चयनकर्ताओं तीन खिलाड़ियों की जरूरत पड़ सकती है। तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा की जगह अलग-अलग खिलाड़ियों को शामिल किया जा सकता है।
टेस्ट में ये खिलाड़ी ले सकता है जगह
क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप यानी टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन को मिल सकती है। 23 वर्षीय बल्लेबाज ने आईपीएल 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और खूब सुर्खिया बटोरी। 11 मैच की 11 पारियों में निरन्तरता के साथ 46.27 की औसत से वह 509 रन बनाने में कामयाब हुए।
इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया के भविष्य के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच कुछ फैंस का मानना है कि वह टेस्ट में रोहित शर्मा को रिप्लेस कर सकते हैं। तमिलनाडु के इस खिलाड़ी ने 29 फर्स्ट क्लास मैच की 49 पारियों में 1957 रन बनाए हैं, जिसमें सात शतक और पांच अर्धशतक शामिल हैं।
टी20-वनडे में ये बल्लेबाज करेंगे रिप्लेस!
बात की जाए टी20 में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के रिप्लेसमेंट की तो इसके लिए युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को उपयुक्त दावेदार माना जा रहा है। बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास पावर हीटिंग, इन्टेंट और इन्नोवेशन का शानदार मिश्रण है, जो कि टीम इंडिया के लिए काफी काम आ सकता है।
जबकि वनडे में 23 बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल वनडे में रोहित शर्मा की जगह ले सकते हैं। फुटवर्क, टेंपरामेंट और स्ट्रोकप्ले भारत की ताकत बन सकती है। बता दें कि हिटमैन ने टी20 और टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखा है।
यह भी पढ़ें: Shubman Gill ने पाकिस्तान के खिलाफ बढ़ाया भारतीय सैनिकों का हौसला, बोले- "जो राष्ट्र के लिए बलिदान दे वो..."
Tagged:
Rohit Sharma team india shubman gill yashasvi jaiswal