शुभमन गिल की GT के 3- सूर्या की MI के 4 तो कोच गंभीर के KKR के 3 खिलाड़ियों को एशिया कप टीम में मौका, पूरे दल में सिर्फ इन 3 फ्रेंचाइजियों का दबदबा
Published - 03 Sep 2025, 04:14 PM | Updated - 03 Sep 2025, 04:23 PM

Table of Contents
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का बिगुल बज चुका है। एशिया कप 8 ताकतवर टीमें 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात की सरजमीं पर आपस में भिड़ती नजर आएंगी। एक तरफ भारत होगा, तो दूसरी ओर पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, नेपाल, ओमान, हांगकांग और संयुक्त अरब अमीरात होंगे। इस बार के टूर्नामेंट को रोमांचक बनाने के लिए ओमान और हांगकांग की दो अतिरिक्त टीमों को एशिया कप (Asia Cup 2025) में शामिल किया गया है।
जबकि इसके के लिए बीसीसीआई ने 19 अगस्त को ही स्क्वाड का ऐलान कर दिया था। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने 15 खिलाड़ियों के दल में शुभमन गिल की जीटी के तीन, सूर्या की एमआई के चार तो कोच गंभीर की केकेआर के तीन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है। इसके चलते पूरे दल में सिर्फ इन तीन फ्रेंचाइजियों का दबदबा ही देखने को मिल रहा है।
शुभमन गिल की जीटी के तीन प्लेयर्स को मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए चुनी गई टीम इंडिया में आईपीएल फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस के 3 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में उप कप्तान बनाया गया है।
गिल करीब एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी कर रहे हैं। जबकि गुजरात टाइटंस के अन्य दो खिलाड़ी, प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को स्टैंडबाय प्लेयर्स में शामिल किया गया है। हालांकि, यह दोनों खिलाड़ी टीम के साथ यात्रा नहीं करेंगे, लेकिन आवश्यकता के अनुसार इनमें से खिलाड़ियों की सेवाएं ली जा सकती हैं।
मुंबई के चार खिलाड़ियों को मौका
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के चुने गए स्क्वाड में आईपीएल की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस का जलवा देखने को मिला है। इस टूर्नामेंट के लिए चुने गए स्क्वाड में एमआई के चार खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिसका सभी मैच खेलना अभी से तय माना जा रहा है। एमआई के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है।
सूर्या काफी लंबे समय से टीम की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि एमआई के कप्तान हार्दिक पंड्या को भी एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और टॉप ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा को भी 15 सदस्यीय टीम में लिया गया है।
केकेआर के तीन खिलाड़ियों को मौका
एशिया कप (Asia Cup 2025) के स्क्वाड में कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ियों को चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के द्वारा चुना गया है। इसमें सबसे पहला नाम मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का है, जिनका प्रदर्शन आईपीएल 2025 में भी काफी शानदार रहा था। इसके अलावा तेज गेंदबाज हर्षित राणा और मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज रिंकू सिंह को भी इस टूर्नामेंट के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया है।
हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि हर्षित और रिंकू शुरुआती मैचों में बेंच पर नजर आ सकते हैं, और उनकी जगह शिवम दुबे को फिनिशर के तौर पर अंतिम एकादश में शामिल किया जा सकता है। जबकि शिवम टीम के खेलने से कप्तान के पास एक अतिरिक्त तेज गेंदबाजी विकल्प भी मौजूद रहेगा।
Asia Cup 2025 के लिए कब होगी टीम इंडिया रवाना?
9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत हो रही है। वहीं, टीम इंडिया का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ होगा। इसके बाद टूर्नामेंट का दूसरा मैच 14 सितंबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी।
इसके बाद लीग चरण का अंतिम मैच 19 सितंबर को ओमान के खिलाफ होगा। बता दें कि, इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया 4 सितंबर को यूएई के लिए उड़ान भर सकती है। जबकि 6 सितंबर से वहां पहुंचकर अपनी तैयारियां शुरू कर सकती हैं।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर