विश्व कप में Team India के इन 3 खिलाड़ियों ने किया सबसे ज्यादा निराश, 'सरप्राइज पैकेज' का भी नहीं चला जादू

author-image
Shilpi Sharma
New Update
Team India- 3 Players disappointed in T20 WC 2021

T20 World Cup 2021 में टीम इंडिया (Team India) का सफर सोमवार को नामीबिया के खिलाफ 9 विकेट से मिली जीत के साथ ही खत्म हो गया. शुरूआती 2 मुकाबलों में मिली लगातार हार के बाद भारत वापसी तो कर पाया लेकिन, सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया. इस साल भी भारतीय टीम के इस आईसीसी खिताब को जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. इससे भारतीय फैंस का भी दिल टूट गया है. इस टूर्नामेंट में कुछ खिलाड़ियों ने जहां बेहतर प्रदर्शन किया तो वहीं कुछ ने काफी ज्यादा निराश किया.

निराश करने वाली लिस्ट में एक खिलाड़ी भी शामिल हैं जिनसे यूएई पिच पर शानदार प्रदर्शन करने की उम्मीद थी. लेकिन, ये सभी काफी महंगे साबित हुए. आज हम अपने इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्होंने टीम इंडिया (Team India) की ओर से खराब परफॉर्मेंस देते हुए सबसे ज्यादा निराश किया.

हार्दिक पंड्या

Team India- disappointed Hardik Pandya

इस क्रम में पहला नाम टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला क्रिकेटर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का आता है. जिन्हें टीम में फिनिशर के तौर पर शामिल किया गया था. यहां तक कि अंतिम एकादश में भी उन्हें बड़ी टीमों के खिलाफ खेलने का मौका मिला. लेकिन, इन मौकों में वो हर बार सभी की उम्मीदों और भरोसे को चकनाचूर करते हुए दिखाई दिए.

अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच को छोड़ दिया जाए तो शुरूआती 2 मैच में वो पूरी तरह से बल्ले से फ्लॉप नजर आए. यहां तक कि उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर प्लेइंग 11 में उतारा गया था. लेकिन, बल्लेबाजी छोड़िए वो गेंदबाजी भी नहीं कर पाए. ये सवाल अभी भी लोगों कचोट रहा है जो कहीं ना कहीं जायज भी है. इन दोनों मुकाबलें में वो फिटनेस समस्या से भी कई बार जूझते हुए दिखाई दिए. भारत की ओर से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक बेहद खराब रहा और उन्होंने काफी ज्यादा निराश किया.

शार्दुल ठाकुर

Team India- disappointed Shardul Thakur

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) पहले मुख्य स्क्वॉड का हिस्सा नहीं थे. लेकिन, 10 सितंबर को टीम में बदलाव करते हुए अक्षर को बाहर कर उन्हें 15 सदस्यीय टीम में शामिला किया गया. न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्हें भुवनेश्वर की जगह उतारा गया और उम्मीद थी कि यूएई की पिच पर जिस तरह से उन्होंने आईपीएल 2021 में प्रदर्शन किया था कुछ इसी तरह से टी20 विश्व कप 2021 में भी करेंगे. लेकिन, ये उम्मीदें बेबुनियाद साबित हुई.

कीवी टीम के खिलाफ शार्दुल काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने 11.30 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. अफगानिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने 10.30 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए और एक सफलता हाथ नहीं लगी. कुल मिलाकर जिस तरह की उनसे उम्मीदें थीं वैसा कुछ वो इस बड़े टूर्नामेंट में कर नहीं सके. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि उन्होंने भी टीम इंडिया (Team India) को काफी ज्यादा निराश किया.

वरूण चक्रवर्ती

Varun chakravarthy disappointed Team India

इस क्रम में तीसरे और आखिरी नंबर पर बात करते हैं वरूण चक्रवर्ती (Varun chakravarthy) की जिन्हें सरप्राइज पैकेज के तौर पर बड़ी टीमों के खिलाफ इस्तेमाल किया गया था. लेकिन, विराट कोहली (Virat kohli) के फैसले को उन्होंने बार-बार गलत साबित किया. पाकिस्तान के खिलाफ वो महंगे स्पिनर रहे. ऐसा ही कुछ नजारा न्यूजीलैंड के खिलाफ देखने को मिला और उन्होंने जमकर रन लुटाए. इसके बाद उन्होंने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में भले ही ज्यादा रन नहीं दिए लेकिन, उनके हाथ विकेट नहीं लगी.

पूरे टूर्नामेंट में वरूण सिर्फ विकेट के लिए तरसते हुए दिखाई दिए. उनके मिस्ट्री का जादू टीम इंडिया (Team India) की जर्सी पहनते ही जैसे कहीं छूमंतर हो गया. इस मेगा इवेंट में चहल जैसे गेंदबाज को नजरअंदाज कर उन्हें शामिल करने का फैसला तो गलत साबित ही हुआ. साथ ही उन्होंने अपने प्रदर्शन से भी इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा निरेश किया.

सभी Cricket match prediction और fantasy Tips प्राप्त करें CLICK HERE

Cricket Match Prediction | टी20 वर्ल्ड कप Match Prediction | Today Match Fantasy Prediction | Fantasy Cricket Tips | NZ की जीत से Indian Fans को लगा गहरा झटका | Kyle Coetzer ने अपने गेंदबाजों की तारीफ

hardik pandya india cricket team Shardul Thakur varun chakravarthy