Rishabh pant: भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया टी-20 सीरीज का दूसरा मैच भी टीम इंडिया ने गंवा दिया. इस मुकाबले में भारतीय टीम को 3 विकेट से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. ऋषभ पंत की कप्तानी में भारत ने लगातार 2 मैच गंवा दिए हैं और सीरीज हारने की कगार पर है. अब तक मेजबानी के तौर पर वो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं.
नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी की कमान सौंपी गई थी. लेकिन, दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में होने वाले पहले मैच से ठीक एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने की वजह से पूरी सीरीज से बाहर हो गए.
केएल के टीम से बाहर होने के बाद टीम की कमान बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh pant) को सौंप दी. जबकि भारतीय टीम में और भी ऐसे खिलाड़ी उपलब्ध हैं जिन्हें कप्तानी का अच्छा अनुभव है और उन्हें ये जिम्मेदारी सौंपी जा सकती थी. इस आर्टिकल में हम उन्हीं 3 कप्तान मटेरियल खिलाड़ियों की बात करने जा रहे हैं जिन्हें ऋषभ पंत की जगह टीम इंडिया की मेजबानी सौंपी जा सकती थी.
1. श्रेयस अय्यर
इस लिस्ट में पहले नंबर पर श्रेयस की बात करते हैं जिन्हें आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने का अच्छा-खासा अनुभव है और उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने में खास योगदान दिया है. इस साल उन्हें केकेआर ने अपने साथ कैप्टन के तौर पर जोड़ा था. लेकिन, टीम कुछ खास न होने की वजह से वो अपनी कप्तानी में केकेआर को प्लेऑफ तक का सफर कराने से चूक गए.
हालांकि उन्होंने पिछले कुछ टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबलों में भारत के लिए शानदार प्रदर्शन किया है. यहां तक कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दोनों मौजूदा टी-20 मैच में उन्होंने बल्ले से कमाल दिखाया है और शानदार पारियां खेली हैं. दूसरे मैच में उन्होंने मुश्किल समय में 40 रन का योगदान दिया था.
भले ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने कप्तानी नहीं की है लेकिन, उनमें एक मेजबान के सभी गुण हैं. जिसका परिचय आईपीएल में वो पिछले 3 सालों में बखूबी दे चुके हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि ऋषभ पंत (Rishabh pant) से बेहतर कप्तान श्रेयस अय्यर साबित हो सकते थे.
2. दिनेश कार्तिक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ कप्तान के तौर पर बीसीसीआई के पास दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) भी एक बेहतर विकल्प थे. जिन्होंने आईपीएल में कप्तानी की है और उन्हें इस स्तर पर काफी शानदार अनुभव है. कार्तिक केकेआर के लिए ये जिम्मेदारी निभा चुके हैं. हालांकि 3 साल के लंबे अरसे के बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है लेकिन, वो लगातार घरेलू और इंडियन प्रीमियर लीग में एक्टिव थे.
इस साल आरसीबी के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिनेश कार्तिक ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. जिसे देखते हुए उनकी भारत में वापसी कराई गई है. कार्तिक की खूबियों की बात करें तो मैदान पर वो खिलाड़ियों के साथ काफी एक्टिव रहते हैं और बल्लेबाजों को पढ़ने में उन्हें अच्छी समझ है. उनमें वो सभी गुण हैं जो एक कप्तान में चाहिए होते हैं. इसलिए अनुभव और टैलेंट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वो ऋषभ पंत (Rishabh pant) से इस सीरीज में बेहतर कप्तान साबित हो सकते थे.
3. हार्दिक पांड्या
इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम हार्दिक पांड्या का आता है जिन्होंने हाल ही में अपनी कैप्टेंसी में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 की चमचमाती ट्रॉफी दिलाई थी. ये पहली बार था जब पांड्या को कप्तानी जैसी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी. लेकिन, उन्होंने इस जिम्मेदारी को न सिर्फ गंभीरता से लिया बल्कि टीम मैनेजमेंट के विश्वास को जीतने में सफल रहे और उन्होंने अपनी पहली ही कप्तानी में टीम को ट्रॉफी जिता दी.
हार्दिक पांड्या की इस प्रतिभा को देखने के बाद उन्हें कई दिग्गजों ने अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी सौंपने की वकालत की थी. हालांकि इस समय उन्हें इस सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है. लेकिन, कप्तानी का जिम्मा ऋषभ पंत (Rishabh pant) को दिया गया है जिसमें अभी तक वो पूरी तरह से असफल रहे हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि हार्दिक पंत से बेहतर मेजबान साबित हो सकते थे.