आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन की तारीख आने से पहले ही आरसीबी (RCB) ने अपने रिलीज व रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी थी. इस साल 8 के बजाय कुल 10 टीमें 15वें सीजन में हिस्सा लेंगी. इसलिए मेगा ऑक्शन भी बेहद रोमांचक होने वाला है. इस साल लखनऊ और अहमदाबाद के तौर पर 2 नई टीमों का इस टूर्नामेंट में एंट्री हुई है. विराट कोहली ने 14वें सीजन से पहले ही ये स्पष्ट कर दिया था कि कप्तानी के तौर पर ये उनका आखिरी सीजन था.
ऐसे में फ्रेंचाइजी के लिए सबसे बड़ी समस्या कप्तान है. फैंस के मन भी यही सवाल उठ रहा है कि 15वें सीजन में टीम के कप्तानी की जिम्मेदारी कौन संभालेगा. हालांकि अभी तक टीम ने इस फैसले को लेकर कोई आधिकारिक फैसला नहीं सुनाया है.
लेकिन, हम अपने इस खास आर्टिकल में ऐसे ही 3 धाकड़ बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर RCB टीम के कप्तान बन सकते हैं. ऐसे में आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही 3 खिलाड़ियों पर...
1. ग्लेन मैक्सवेल
इस लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की जिन्हें साल 2021 में टीम ने सबसे महंगी बोली लगातार अपनी फ्रेंचाइजी से जोड़ा था. उन्होंने अपने ऊपर लगी इस कीमत को 14वें सीजन में अदा करने की पूरी कोशिश भी की थी. उन्होंने बैंगलोर की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाए थे और टीम की कई बेहतरीन जीत में अपने बल्ले से भूमिका निभाई थी.
हालांकि शानदार प्रदर्शन के बाद भी टीम फाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें अपनी बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए टीम में शामिल किया था और इस विश्वास पर वो खरे भी उतरे थे. इस साल टीम ने उन्हें फिर रिटेन किया है. ऐसे में उनके अनुभव और बल्लेबाजी एक्सपीरियंस को देखते हुए ये कह सकते हैं कि आरसीबी (RCB) उन्हें कप्तान बना सकती है.
ग्लेन मैक्सवेल इससे पहले भी पंजाब किंग्स के लिए कप्तानी कर चुके हैं. इतना ही नहीं उन्हें बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स की भी कप्तानी करने का अच्छा एक्सपीरियंस है. पिछले सीजन में उन्होंने बैंगलोर के लिए 15 मैच में 144.10 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 513 रन बनाए थे.
2. डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) इस समय जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखते हुए उन पर बड़ी बोली की उम्मीदें अभी से ही लगनी शुरू हो गई हैं. टी-20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने अपनी टीम को ट्रॉफी दिलाने में बल्ले से अहम योगदान दिया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी सौंपा गया था. ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि उन्हें बैंगलोर टीम अपना कप्तान बना सकती है.
खास बात तो यह है कि वो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) के साथ खिलाड़ी के तौर पर पहले भी खेल चुके हैं. उनके आईपीएल रिकॉर्ड भी बेहद कमाल के रहे हैं. डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद को भी IPL की ट्रॉफी जिता चुके हैं. ऐसे में उनका ये अनुभव बैंगलोर को भी फायदा पहुंचा सकता है.
पिछले सीजन में डेविड वॉर्नर अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे थे. इसलिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अचानक से ही उनके कप्तानी छीनकर विलियमसन को सौंप दी थी और फिर उन्हें प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया था. इतना ही नहीं इस साल उन्हें फ्रेंचाइजी ने रिटेन भी नहीं किया है.
3. मनीष पांडे
बीते कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें चर्चाओं में थीं कि मनीष पांडे (Manish Pandey) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कप्तान बन सकते हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी ने ऐसी किसी भी खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी. लेकिन, ऐसी रिपोर्ट्स सामने आ रही थीं कि फरवरी में होने वाले मेगा ऑक्शन में उन्हें खरीदने लिए फ्रेंचाइजी पूरी कोशिश करेगी.
पिछले सीजन में मनीष पांडे सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा था और इस साल उन्हें टीम ने रिटेन भी नहीं किया. बीते दो सीजन उनके आईपीएल करियर के लिए अच्छे साबित नहीं हुए. लेकिन, एक बात ये भी सच है कि उनमें कैप्टेंसी क्वॉलिटी जरूर है. घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने कप्तानी की है.
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी 2021 में कर्नाटक की कप्तानी मनीष पांडे ने ही की थी और खुद को इन बड़े टूर्नामेंट में साबित भी किया था. इसके साथ वो बैंगलोर के लिए पहले भी 3 लंबे सीजन खेल चुके हैं. साल 2018 में हुई आईपीएल नीलामी में उन्हें हैदराबाद ने अपनी टीम में 11 करोड़ रुपये में खरीदा था. उनके आईपीएल अनुभव और कप्तानी के एक्सपीरियंस को देखते हुए आरसीबी (RCB) उन्हें कप्तान बना सकती है.