IPL 2023: आईपीएल 2023 में अब तक कुल 14 मुकाबलें खेले जा चुके हैं. और इस साल के सबसे मंहगे खिलाड़ियों के प्रदर्शन भी सामने आ चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में फ्रेंचाइजियों ने ऑक्शन के समय विदेशी खिलाड़ियों के उपर खुब सारा पैसा बहाया था.. लेकिन आईपीएल में अब तक खेले गए मुकाबलों में उन खिलाड़ियों ने कुछ खास कमाल नहीं किया है. आज के इस लेख में हम आपको आईपीएल 2023 के उन 3 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारें में बताने जा रहें जिनको आईपीएल ऑक्शन के दौरान काफी ज्यादा पैसा मिला था. लेकिन आईपीएल में अब तक हुए मुकाबलों में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है.
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया के सबसे ख़तरनाक ऑलराउंडर कहे जाने वाले कैमरून ग्रीन को मुंबई इंडियंस ने ऑक्शन के दौरान 17.50 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था. हालांकि, मुंबई के अब तक हुए दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया का ये ऑलराउंडर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ है. अब तक कैमरून के बल्ले से सिर्फ 17 रन ही बन पाए हैं और गेंदबाजी में इस खिलाड़ी ने 2 मुकाबलों में सिर्फ 1 विकेट ली है.
बेन स्टोक्स
भारत के सबसे सफल कप्तान कहे जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को आईपीएल 2023 के ऑक्शन के दौरान 16.25 करोड़ की भारी रकम चुका कर अपने टीम में शामिल किया था. बेन स्टोक्स दुनिया के सबसे सफल ऑलराउंडरों की लिस्ट में शामिल हैं लेकिन अब तक उन्होंने आईपीएल में अपने गेंद और बल्ले किसी का भी जोर नहीं दिखाया है. चेन्नई के तरफ से उन्होंने इस साल दो मुकाबलें खेलकर मात्र 15 रन बनाया है. वहीं गेंदबाजी के मामले में भी ये खिलाड़ी पुरी तरह से नाकामयाब साबित हुआ है.
हैरी ब्रूक
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक को सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की कीमत देकर अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन सनराइजर्स के तीन मुकाबलों में टीम को निराश करने के अलावा इस खिलाड़ी ने कुछ भी नहीं किया है. हैरी ब्रूक ने तीन मुकाबलें खेलकर अपनी टीम के लिए सिर्फ 29 रन बनाएं हैं.
यह भी पढ़ें - CSK की टीम में हुई 2 खूंखार गेंदबाजों की एंट्री, अब IPL 2023 में दोगुनी हो गई एमएस धोनी की ताकत