क्रिकेट इतिहास के 3 सबसे विवादित अंपायर, तीनो अंपायरों का है पाकिस्तान से नाता

Table of Contents
क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान क्रिकेट किसी ना किसी तरह से विवादों से हमेशा नाता रहा हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व क्रिकेट में बहुत ही अहम नाम रखती है लेकिन यहाँ से खिलाड़ियों के साथ ही अंपायरों का भी विवादों से चोली-दामन जैसा रिश्ता रहा है.
पाकिस्तान के कई अंपायर अपने फैसलों और हरकतों के कारण विवादों में रहे हैं. वहीं अगर उनकी बात कि जाए तो कुछ ऐसे अंपायर रहे हैं जो मैदान में फैसलों में पक्षपात करते देखे गए. तो मैदान के बाहर किसी दूसरी वजह से विवादों में रहे तो आपकों दिखाते हैं.
तो आज हम इस लेख के जरिए आप को बताते है कि वो 3 अंपायर कौन से हैं जिन्हें क्रिकेट के इतिहास कई बार विवादित अंपायर के रूप में देखा गया है. उसके साथ इन तीनों ही अंपायर का नाता कही और से नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट से हैं.
1. शकूर राणा
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट अंपायर शकूर राणा को क्रिकेट इतिहास में सबसे विवादास्पद अंपायर के रूप में याद किया जाता है. शकूर राणा ने अपने अम्पायरिंग कार्यकाल के दौरान कई बार विवादास्पद फैसले लिए हैं. जिस कारण से उनकी छवि एक बहुत ही खराब अंपायर में की जाती हैं.
शकूर का वैसे तो क्रिकेट इतिहास में कई फैसलों को लेकर नाम विवादों में चला है. जिसमें साल 1987 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में सबसे बड़ा विवाद माना जाता है. वहीं फैसलाबाद में खेले गए एक मैच में शकूर राणा ने बहुत की खराब अंपायरिंग की.
इसी बीच एक बात को लेकर इंग्लैंड के कप्तान माइक गैटिंग और राणा के बीच मैदान में जबरदस्त बहस हो गई. जिसमें शकूर राणा को गैटिंग ने अंगुली से इशारा कर धमकी दी. इस कांड को क्रिकेट इतिहास में अंपायर से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद माना गया है.
2. इदरिस बैग
इस लिस्ट में पकिस्तान क्रिकेट इतिहास के एक और अंपायर रहे जो विवादों से खासा नाता रखते हैं. इनमें से एक हैं पाकिस्तानी अंपायर इदरीस बैग, पाकिस्तान के पूर्व अंपायर बैग अपने विवादों भरे फैसले के लिए कई बार सुर्ख़ियों में रहे जिससे उन्होंने क्रिकेट के नियमों का मजाक बनाया.
अपने क्रिकेट करियर में उन्होंने कई बड़े मुकाबलें में अम्पायरिंग की है. लेकिन वो हर बार किसी ना किसी मैच में कई बार विवादों में फंसते दिखे हैं. वहीं उन्होंने एक मैच में खराब फैसलों से खेल की गरिमा का काफी उलंघन किया.
जिसमं उन्होंने मेरिलबोन क्रिकेट क्लब और पाकिस्तान के बीच पेशावर में खेले गए मैच के दौरान कई गलत फैसले लिए. जिसमें उन्होंने 4 बार एलबीडब्ल्यू के फैसलों को पाकिस्तान कप्तान के फेवर में दिया. जिसके बाद उन्हें विवादों में फंसने से कोई नहीं रोक पाया.
3. असद राउफ
पाकिस्तान क्रिकेट के एक और सबसे मशहूर अंपायर के तौर पर असद राउफ का नाम रहा है. असद को क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे अंपायर के रूप में जाना जाता था. जिनको साल 2012 में आईसीसी ने अंपायर ऑफ़ द ईयर से भी सम्मानित किया था.
लेकिन अंपायर नहीं तो क्या हुआ असद राउफ मैदान के बाहर अपने कारनामों के लिए विवादों में आ गए. असद राउफ का नाम यौन शोषण में शामिल रहा है. जिसकी वजह से उनकी अच्छे अंपायर वाली छवि पर एक बहुत बड़ा दांग लग गया.
एक मॉडल लीना कपूर ने असद राउफ पर बड़ा गंभीर आरोप लगाया कि उनके साथ राउफ ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया. जिसके फोटो को लीना कपूर ने जारी किया था. वहीं बाद में अंपायर असद राउफ ने इससे इनकार कर दिया था.