IPL 2023 के इन 3 यादगार मुकाबलों को चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक्शन से लेकर ड्रामे की हो गई थी हद

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2023 के इन 3 यादगार मुकाबलों को चाह कर भी नहीं भूल पाएंगे फैंस, एक्शन से लेकर ड्रामे की हो गई थी हद

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन यानि आईपीएल 2023 समाप्त हो गया है. लगभग 2 महीने और 74 मैच के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के रुप में हमें IPL का नया विजेता मिला है. बता दें कि सीएसके का ये पांचवां IPL खिताब है. IPL का ये 16 वां सीजन काफी यादगार रहा और 74 मैचों के सफऱ में हमें ऐसे कई मैच देखने को मिले जो सालों तक याद किए जाएंगे. आईए IPL 2023 के ऐसे ही 3 यादगार मैचों पर एकबार फिर से अपनी नजर दौड़ाते हैं.

मैच नंबर 13 ( GT vs KKR)

Rinku Singh

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का 13 वां मुकाबला IPL इतिहास का सबसे रोमांचक और सबसे अविश्वनिय मुकाबला था. इस मैच भारतीय क्रिकेट को रिंकु सिंह के रुप में एक नया स्टार दिया था. रिंकु सिंह ने गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज यश दयाल को आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ते हुए कोलकाता को जीत दिलाई थी.

क्रिकेट में इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी बल्लेबाज ने पांच छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई हो. आगे फिर ऐसा कब होगा ये किसी को नहीं पता. बता दें कि इस मैच में गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 204 रन बनाए थे. कोलकाता ने रिंकु सिंह के करिश्मे के दम पर आखिरी ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाकर ये मैच 3 विकेट से जीत लिया.

मैच नंबर 43 (LSG vs RCB)

Virat Kohli-Gautam Gambhir

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच ये मुकाबला खेल के लिए नहीं बल्कि विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच हुए विवाद की वजह से सुर्खियों में रहा. नवीन उल हक को लेकर विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच जबरदस्त कहासुनी हो गई.

इन दोनों के बीच तीखी बहस को रोकने के लिए टीम के अन्य खिलाड़ियों को आगे आना पड़ा. इस विवाद ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी. कोहली और गंभीर पर फाइन भी लगाया गया था और पूरे सीजन ये घटना चर्चा में रही. बात मैच की करें तो बैंगलोर ने पहले खेलते हुए सिर्फ 126 रन बनाए थे और लखनऊ को 108 पर समेट ये मैच 18 रन से जीता था.

IPL 2023 का फाइनल मुकाबला

Ravindra Jadeja

16 वें सीजन के यादगार मुकाबले की बात होगी तो फाइनल मुकाबले कोई कैसे भूल सकता है. बारिश के कारण 28 मई को स्थगित किया ये मुकाबला 29 मई को हुआ और गुजरात ने साई सुदर्शन के 96 रनों की धुआंधार पारी के दम पर  214 रन बनाए. मैच में ड्रामा यहां से शुरु हुआ और बारिश की वजह से मैच लगभग 2 घंटे तक रुका रहा.

इसके बाद चेन्नई को 15 ओवर में जीत के लिए 171 का संशोधित लक्ष्य मिला. गायकवाड़ और कान्वे ने अच्छी शुरुआत दी. रहाणे और अंबाती रायडू ने छोटी लेकिन तेज और अच्छी पारी खेली और जब लग रहा था कि मैच चेन्नई आसानी से जीत जाएगी धोनी शून्य पर आउट हो गए. आखिरी ओवर में 13 रन और आखिरी 2 गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन बनाने थे.

यहीं पर जडेजा ने गेयर बदला और लगातार छक्का और चौका लगाते हुए चेन्नई को एक यादगार जीत दिला दी. ये मैच जडेजा (Ravindra Jadeja) के करिश्मे के साथ साथ साई सुदर्शन की बेहतरीन पारी के लिए भी याद किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, WTC फाइनल से पहले ऋषभ पंत करेंगे वापसी, डॉक्टर ने दी हरी झंडी

Gautam Gambhir Virat Kohli ravindra jadeja Rinku Singh GT vs CSK IPL 2023