3 IPL टीमें जो बदल सकती हैं आईपीएल 2021 के बीच सीजन में कप्तान

author-image
Jr. Staff
New Update
IPL

IPL 2021 के 14वें सीजन के लिये सारी टीमों ने अपने-अपने स्कॉड के साथ खेलने के लिए पूरी तरह से कमर कस ली है। लेकिन आईपीएल का 13 वां सीजन कुछ टीमों के लिए बेहतरीन सबित रहा तो कुछ टीमों के लिए पूरा सीजन संघर्ष भरा ही रहा। इसमें एक खास बात देखने वाली यह भी रही की कुछ टीमों के कप्तान भी अपने बल्ले और सूझ बूझ से टीमों के लिए कुछ खास नहीं कर पाए।

आईपीएल के 13वें सीजन में अगर सबसे खराब प्रदर्शन और टीमों और कप्तानों का देखेंगे तो चेन्नई सुपर किंग्स का नाम सबसे उपर दिखाई देगा। इसकी वजह बिल्कुल साफ हैं क्योंकि 13वें सीजन में चेन्नई के कप्तान धोनी ने अपने बल्ले से काफी निराश किया था, जिसकी वजह से उनकी टीम प्लेऑफ में पहुंचने में भी नाकाम रही थी।

अपने इस आर्टिकल में हम एमएस धोनी और चेन्नई की बात नहीं करेंगे, हम बात करेंगे उन टीमों के बारे में जो IPL के 14वें सीजन के बीच में अपने कप्तान को बदलकर दूसरे खिलाड़ी के हाथ में टीम की कमान दे सकती हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL के पूरे इतिहास में अब तक कुछ ही टीमें रही हैं जिन्हें दो या दो से ज्यादा बार खिताब जीतने में कामयाबी हाथ लगी है। कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भी उनमें से एक है जिसे दो बार आईपीएल खिताब जीतने का सौभाग्य हाथ लगा है। कोलकाता ने पहली बार 2012 में और दूसरी बार 2014 में आईपीएल खिताब पर कब्जा किया था। तब से लेकर अब तक कोलकाता को आईपीएल में सफलता हाथ नहीं लगी है।

कोलकाता की टीम ने IPL 2021 की नीलामी में कुछ बेहतरीन खिलाड़ियो को अपने पाले में खड़ा किया है, जिस कारण से माना जा रहा है टीम 14वें सीजन में खिताब पर कब्जा तो कर सकती है, लेकिन अभी-भी एक ऐसा रोढ़ा है जो 14वें सीजन में  कोलकाता और खिताब के बीच में आ सकता है, और वो रोढ़ा है कप्तानी का।

आपको बता दें, कि केकेआर ने 13वें सीजन में शुरुआत में कप्तानी करने का मौका दिनेश कार्तिक को दिया था। लेकिन उन्होंने जल्द ही इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद केकेआर ने ओएन मोर्गन को कप्तानी सौंपनी पड़ी थी, लेकिन मोर्गन भी टीम को प्लेऑफ में नहीं पहुंचा सके थे। ऐसे में उम्मीद यह लगाई जा रही है कि केकेआर टीम मैनेजमेंट 14वें सीजन शुरु होने से पहले ही कप्तानी में बदलाव कर सकता है।

पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स

IPL का 13वां सीजन किंग्स इलेवन पंजाब यानी के पंजाब किंग्स  के लिए मिला-जुला ही रहा। IPL के 13वें सीजन में पंजाब की शुरुआत काफी खराब रही, और लगातार टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन अचानक से पंजाब ने सबको चौंकाते हुए बीच सीजन से कमबैक किया और बैक-टू-बैक मैच जीत प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद को जगा दिया, लेकिन अंतिम पलों में टीम प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गई।

इस सबकी एक खास वजह यह भी रही की किंग्स इलेवन पंजाब यानी के पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने बतौर कप्तान के तौर ज्यादा प्रभाव नहीं छोड़ सके, क्योंकि पंजाब की टीम पूरे IPL सीजन में सही कोम्बिनेशन बनाने में भी कामयाब नहीं हो सकी थी।

हालांकि राहुल ने बतौर बल्लेबाज के तौर पर काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन हर टीम को एक काबिल कप्तान की जरूरत होती है जो पूरी तरह से टीम की नैया को पार लगा सके, इसलिए उम्मीद लगाई जा रही है कि पंजाब अपने कप्तान को बदलने के बारे में विचार कर सकता है।

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स

अगर आप से कोई पूछे कि, चांद पर पहली बार सबसे पहले किसने कदम रखा, तो इसका जबाव अधिकतर लोगों को पता होगा, और वो जवाब है  "नील आर्मस्ट्रोंग"। इसी तरह अगर आपसे कोई पूछें कि पहली बार IPL के खिताब पर किसने कब्जा किया था, तो इसक सीधा-सा एक ही जवाब होगा, वो है राजस्थान रॉयल्स।

लेकिन क्रिकेट अनिश्चिंताओं का खेल है, और पहले सीजन बाद से ही राजस्थान के लिए एक चिंता बनी हुई है, और वो चिंता है कि, राजस्थान टीम पहले सीजन के बाद से आईपीएल के फाइनल मुकाबले में जगह नही बना पाई है। लगातार निराशा झेल रही राजस्थान की टीम से बहुत से लोगों को उम्मीद थी टीम 13वें सीजन में धमाल मचाएंगी, लेकिन टीम ने नाकामयाब होकर सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया था।

आपको बता दें कि, पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ के हाथ में टीम कमान थी। बतौर कप्तान स्मिथ और उनकी टीम पूरे सीजन में फ्लॉफ सबित हुई, क्योंकि स्मिथ टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने जैसा प्रदर्शन नहीं करवा सके थे। फिलहाल राजस्थान टीम ने 14वें सीजन पहले ही स्मिथ को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है

ऐसे में टीम अब किस खिलाड़ी को अपनी नांव की पतवार थमाती है यह देखने वाली बात होगी, और नया कप्तान टीम के लिए आईपीएल के पहले सीजन वाला प्रदर्शन दोहराते हैं, या फिर टीम के फ्लॉप होने की कोशिश को बरकरार रखते है यह भी देखने की बात रहेंगी।

कोलकाता नाइट राइडर्स राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स