इन 3 भारतीय बल्लेबाजों ने T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

author-image
पाकस
New Update
ये हैं विश्व क्रिकेट के टॉप 8 टीमों के कप्तान और उपकप्तान, इनमें से कौन सी जोड़ी है सबसे बेहतर

टी20 क्रिकेट को फटाफट क्रिकेट के नाम से भी जाना जाता है। 2007 में इस क्रिकेट का पहला विश्व कप खेला गया था। जिसमें Team India ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में पहली ही बार में ख़िताब पर कब्जा जमा लिया था। हालांकि इसके बाद फिर से उनके हाथ सफलता नहीं लगी, लेकिन फिर भी इस टीम को दावेदार के रूप में ही देखा जाता है।

भारतीय टीम ने कई बार टूर्नामेंट के फाइनल तक का सफर तय किया है। अब इस प्रारूप का 7वां संस्करण आगामी अक्टूबर में खेला जाएगा। जिसके लिए भारतीय टीम ने बहुत ही ज्यादा मेहनत शुरू कर दी है। आज इस आर्टिकल में हम भारतीय टीम के उन बल्लेबाजों की बात करेंगे जिन्होंने टी20 क्रिकेट विश्वकप में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

इन तीन Indians के नाम है सबसे ज्यादा रन

3. युवराज सिंह (593 रन)

yuvraj singh

सिक्सर किंग के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय आलराउंडर युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले संस्करण में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की छह गेंदों पर छह छक्के लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। बता दें कि युवराज सिंह ने Team India के लिए T20 विश्वकप में कुल 28 मुकाबले खेलते हुए 593 रन बनाए हैं। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में युवराज सिंह का नाम तीसरे नंबर पर है। युवराज सिंह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने T20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक मात्र 12 गेंदों में लगाया है।

2. रोहित शर्मा (670 रन)

rohit india

हिट मैन के नाम से मशहूर Team India के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा साल 2007 में हुए पहले टी20 विश्वकप से ही भारतीय टीम का हिस्सा हैं। आपको बता दें कि हिटमैन ने भारतीय टीम के लिए T20 विश्व कप में अभी तक कुल 25 मुकाबले खेलते हुए 670 रन बनाए हैं।

रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट की दुनिया के सबसे निडर बल्लेबाजों में लिया जाता है। वो अकेले अपने दम पर टीम इंडिया को मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। आपको यह भी बता दें कि रोहित शर्मा के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में तीन दोहरे शतक दर्ज हैं।

1. विराट कोहली (777 रन)

virat kohli

Indian Team के लिए क्रिकेट के तीनों प्रारूप में कप्तानी करने वाले और रन मशीन के नाम से विख्यात विराट कोहली टीम के सबसे बड़े मैच विजेता खिलाड़ी बन चुके हैं। उनके नाम से ही बड़े से बड़ा गेंदबाज घबरा जाता है। बता दें कि विराट कोहली ने अभी तक भारतीय टीम के लिए T20 विश्वकप में कुल 16 मुकाबले खेलते हुए 777 रन बनाए हैं। अगर विराट कोहली अगर इसी तरह अपनी फॉर्म में बने रहे तो आगामी T20 विश्वकप में भारतीय टीम को विजेता बनने से कोई भी नहीं रोक सकता।

रोहित शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम युवराज सिंह