आईपीएल (IPL) का 14 वां सीजन शुरू हो चुका है. सीजन के तीसरे मैच में ही 200 से ज्यादा का स्कोर बना. वो भी दोनों टीमों ने बनाया. कुल सालों पहले आईपीएल में केएल राहुल के बल्ले से सिर्फ 14 गेंदों में अर्धशतक भी लग चुका है. आईपीएल में लगभग सभी खिलाड़ी तेजतर्रार और धाकड़ पारियां खेलने का मदद रखते हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो सभी हदों को पीछे भी छोड़ देते हैं. उसमें से ही एक नाम है क्रिस गेल का. जिन्होंने 2013 में सिर्फ 30 गेंदों में ही शतक लगाया था. आज हम ऐसे ही विदेशी खिलाड़ियों की बात करेंगे जो आईपीएल में इससे भी तेज शतक लगाने का दम रखते हैं.
ये तीन खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में लगा सकते हैं 20 गेंदों में शतक
1. क्रिस गेल (Chris Gayle)
बात अगर धाकड़ बल्लेबाजी की हो रही हो और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल का नाम ना हो. ऐसा हो ही नहीं सकता. 2013 में आईपीएल (IPL) इतिहास की सबसे बड़ी पारी खेलने वाले गेल ने उसी मैच में पुणे वारियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक लगाने का कारनामा किया था. यह अभी भी रिकॉर्ड ही है. लेकिन, गेल के सामने दुनिया की सभी गेंदबाजी आक्रमण पानी ही मांगती है. हजार से भी ज्यादा छक्के लगाने वाले गेल पहली गेंद से ही सीमारेखा छूने लगते हैं. उनका बल्ला अगर इसी तरह से चलता रहा तो सिर्फ 20 गेंदों में भी वो शतक जड़ सकते हैं. क्रिस गेल इस वक्त आईपीएल टीम पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.
2. एबी डिविलियर्स (AB de Villiers)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा और मिस्टर 360 के नाम से मशहूर एबी डिविलियर्स भी ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहली गेंद से बड़े-बड़े शॉट लगाते हैं. आईपीएल में बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए एबी ने 2016 में गुजरात लॉयंस के खिलाफ 43 गेंदों में भी शतक लगा चुके हैं. 171 मैच खेल चुके और 3 शतक लगा चुके डिविलियर्स के सामने अच्छे से अच्छा गेंदबाज अपनी लाइन-लेंथ भूल जाता है. यह बल्लेबाज जब तक क्रीज पर रहता है तब तक टीम की उम्मीदें बनी रहती हैं. अपनी तीज बल्लेबाजी के दम पर अगर डिविलियर्स 20 गेंदों पर ही शतक लगा दें तो इसमें कोई अचम्भे वाली बात नहीं होगी.
3. आंद्रे रसेल (Andre Russell)
वेस्टइंडीज के धाकड़ आलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल का कोई सानी नहीं है. अपना दिन होने पर वो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं. 1500 से ज्यादा रन और 67 विकेट झटक चुके आंद्रे की 2018 में नाबाद 88 और 2019 में नाबाद 80 रन की पारी को कौन भूल सकता है. रसेल ने 2015 में 19 गेंदों में ही पचासा लगा दिया था. हालाँकि अब तो और तेज बल्लेबाजी करने लगे हैं. ऐसे में उनका बल्ला सिर्फ 20 गेंदों में भी शतक लगाने का दम रखता है. पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सिर्फ 2 ओवरों में 5 विकेट लेने का कारनामा भी वो कर चुके हैं.