3 fast indian fast bowler ishant sharma umesh yadav bhuvneshwar kumar can retirement after ipl 2024
3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

3. इशांत शर्मा

  • इस लिस्ट में तीसरा और आखिरी नाम भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेल चुके इशांत शर्मा (Ishant Sharma) का है. वो टीम इंडिया के लिए तीनों प्रारूपों में खेल चुके हैं.
  • लेकिन, फिलहाल उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे बंद हो चुके हैं. जिसकी वजह से इशांत शर्मा आईपीएल जैसी लीग में खेलने पर मजबूर हैं.
  • आपीएल में इशांत शर्मा कोई खास कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं. मौजूदा सीजन IPL 2024 में दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. उन्हें पहले मैच में पंजाब के खिलाफ शामिल किया गया था.
  • उन्होंने 2 ओवरों में 16 रन दिए. 36 वर्षीय इशांत में ज्यादा क्रिकेट नहीं बचा है.
  • ऐसे में वह आईपीएल के बाद संन्यास लेने के बारे में योजना बना सकते हैं.
  • बता दें कि इशांत ने आईपीएल में 102 मैच खेले हैं. जिसमें साधारण गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 83 विकेट ही लिए हैं.

यह भी पढ़ें: VIDEO: सीनियर्स का आदर-सत्कार भी भूल चुके हैं हार्दिक पांड्या, चरम पर है घमंड, अब LIVE मैच में की मलिंगा और पोलार्ड की बेइज्जती

3 of 3Next
Use your ← → (arrow) keys to browse

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...