IND vs ENG टेस्ट सीरीज शुरू होने से 3 दिन पहले हुआ नई टीम का ऐलान, ये स्टार बल्लेबाज अचानक हुआ बाहर
Published - 22 Jan 2024, 08:58 AM

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 25 जनवरी से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है. इस सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस सीरीज की तैयारियों में जुट चुकी है.इस बीच फैंस को बेहद निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है कि स्टार बिना खेले ही इस सीरीज से बाहर हो गया है.आइए इस रिपोर्ट में जानते हैं आखिरकार कौन है वह खिलाड़ी?
IND vs ENG: यह स्टार खिलाड़ी सीरीज से हुआ बाहर
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/Harry-Brook-1024x538.jpg)
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली सीरीज से पहले बुरी खबर सामने आ रही है. मेहमान टीम इंंग्लैंड को हैरी ब्रूक (Harry Brook) के रूप में बड़ा झटका है. इस खिलाड़ी ने सीरीज शुरु होने से अपना वापस ले लिया. माना जा रहा हैं कि वह निजी कारणों के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पा रहे हैं. हैरी ब्रूक ने पिछले कुछ महीनों ने बेन स्टोक्स के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया , कप्तान को भारत के खिलाफ हैरी ब्रूक जैसे निडर बल्लेबाज की कमी खल सकती है.
हैरी ब्रूक के रिप्लेसमेंट के तौर इस प्लेयर को चुना गया
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/01/dan-lawrence-1024x538.jpg)
इंंग्लैंड को हैरी ब्रूक के रूप में बड़ा झटका है इस बात में कोई दोहराय नहीं है. लेकिन पूर्व क्रिकेटर ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि उन्हें क्रिकेट से पहले अपने परिवार का ध्यान रखना जरूरी है. क्रिकेट की तरह परिवार भी काफी महत्वपूर्ण है. इसलिए हैरी ब्रूक वापस स्वदेश लौट चुके हैं.
हालांकि उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर डैन लॉरेंस (Dan Lawrence) को चुना गया है जो इंग्लैंड के लिए 11 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. बता दें कि 2021 में लॉरेंस भारत के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का हिस्सा थे. अहमदाबाद में चौथे टेस्ट में लॉरेंस ने इंग्लैंड की ओर से बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 46 और 50 रन की पारी खेली.
भारत दौरे के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), रेहान अहमद, जेम्स एंडरसन, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, शोएब बशीर, जैक क्राउली, बेन डकेट, बेन फोक्स, टॉम हार्टले, जैक लीच, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, जो रूट और मार्क वुड, डैन लॉरेंस