जिसे कोई फ्री में भी ना ले उस पर मुंबई इंडियंस ने लुटाए दिये 15 करोड़ से ज्यादा! अब खराब प्रदर्शन से कटवा रहा है टीम की नाक 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
3 crore Mumbai Indians player Ishan Kishan is continuously flopping in IPL 2024

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम खराब प्रदर्शन के चलते फैंस के निशाने पर बनी हुई है. MI ने अभी तक इस टूर्नामेंट में 3 मुकाबले खेले हैं और दुर्भाग्यपूर्ण से तीनों ही मैचों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इसकी बड़ी वजह कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन भी रहा है, जो बेहतर परफॉर्म करने वाले प्लेयर्स की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं. हालात बद से बदतर होते चले जा रहे हैं. पांच बार चैंपियन अंक तालिका में 10वें पायदान पर है. इसका बड़ा जिम्मेदार 15.25 करोड़ी खिलाड़ी भी है, जो अपनी कीमत के मुताबिक कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है.

Mumbai Indians के बल्लेबाजों का हो चुका है बुरा हाल

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन (Ishan Ishan) को साल 2022 में 15.25 करोड़ में खरीदा था. तब से फ्रेंचाइजी उन्हें इसी उम्मीद के साथ रिटेन करती चली आ रही है कि शायद वह टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.
  • लेकिन, ईशान, साल 2024 में फ्रेंचाइजी की उम्मीदों को चकना चूर कर दिया था. इसके बाद वो आईपीएल 2024 में भी यही कर रहे हैं. अब तक 3 मुकाबले खेले हैं.
  • जिसमें ईशान किशन ने सिर्फ 0, 34 और 16 रन बनाए है. मानो फ्री फोकट में हर साल फ्रेंचाइजी से 15.25 करोड़ की मोटी रकम वसूल कर रहे हैं.

ईशान किशन हो सकते हैं टीम से बाहर

  • ईशान किशन (Ishan Ishan) धुआंधार बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन, उनका प्रदर्शन IPL 2024 में उम्मीदों से परे रहा है.
  • ईशान किशन ने अब तक खेले 3 मुक़ाबलों में 15 से भी कम की औसत से रन बनाए हैं, जो ओपनर बल्लेबाज के मुताबिक देखा जाए तो ऐसा गिरे से गिरे प्रदर्शन के तौर पर भी नहीं देखा जा सकता. वह 3 मैचों में अपने खाते में सिर्फ 50 रन ही जोड़ पाए हैं.
  • जिस तरह से वो लगातार निराश कर रहे हैं उसे देखकर तो ऐसा लगता है कि कप्तान हार्दिक पांड्या उन्हें ज्यादा से ज्यादा 1-2 मैचों में ही आजमा सकते हैं उन्होंने अपना बेस्ट नहीं दिया तो प्लेइंग-11 से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
  • जबकि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) विकेटकीपर के तौर पर विष्णु विनोद को मौका दे सकती है.

ईशान ने Mumbai Indians के लिए किया साधारण सा प्रदर्शन

  • मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में ईशान किशन (Ishan Ishan) की एंट्री साल 2018 में होती है.
  • जब से लेकर अभी तक वह इस टीम के लिए निरंतर खेल रहे हैं. लेकिन, उनका प्रदर्शन दोयम दर्जे का रहा है.
  • वह टीम के लिए कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. इस बात का अंदाजा MI के लिए खेले गए मैचों से लगाया जा सकता है.
  • बता दें कि ईशान ने अब तक94 मुक़ाबलों खेले हैं. जिसमें 28.95 की औसत और 134.73 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 2374 रन बनाए है.

यह भी पढ़े: IPL 2024 के बीच इस खिलाड़ी ने CSK को दिया धोखा! अचानक टीम का साथ छोड़ पहुंचा अपने देश, सामने आई वजह

Mumbai Indians ISHAN KISHAN IPL 2024