आईपीएल 2021 का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने वाला है, जिसमें सभी फ्रेंचाइजियों के खिलाड़ी अपने पूरे दम-खम से टीम को खिताब जिताने के लिए जोर लगाएंगे। लेकिन कोई भी फ्रेंचाइजी तब खिताब पर कब्जा करती है जब उसकी नीति और रणनीति दूसरी टीमें से बेहतर होती है, नीति और रणनीति बनाने में एक कोच की भूमिका सबसे अहम होती है। एक कोच टीम की सही प्लेइंग इलेवन बनाने से लेकर दमदार प्लानिंग के साथ कप्तान की मैदार पर उतरे में बेहद अहम मदद करता है।
एक कप्तान को आईपीएल में कई जिम्मेदारियां निभानी होती हैं और उसी वजह से कोच की अहमियत काफी बढ़ जाती है। आईपीएल के इतिहास में अब तक कई बेहतरीन कोच हमें देखने को मिले हैं, इनमें से कुछ कोच का रिकॉर्ड काफी बढ़िया रहा है। आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 कोच के बारे में बताएंगे, जो अपनी टीम को आईपीएल में 2 या उससे अधिक बार ट्रॉफी जिता चुके हैं।
वो 3 कोच जो अपनी टीम को 2 या उससे अधिक बार ट्रॉफी जिता चुके हैं:-
#3, महेला जयवर्धने (मुंबई इंडियंस-3 बार)
पूर्व 43 वर्षीय महेला जयवर्धने श्रीलंकाई खिलाड़ी हैं, जिन्हें क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में गिना जाता है। जयवर्धने क्रिकेट इतिहास के उन चुनिन्दा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्होंने टेस्ट और वनडे दोनों में ही 10 हजार से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। जयवर्धने आईपीएल में बल्लेबाज के रूप में शुरुआती 6 सीजन दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोचि टस्कर्स केरला के लिए खेल चुके हैं।
महेला जयवर्धने साल 2017 से मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बतौर मुख्य कोच प्रशिक्षित कर रहे हैं। वह अपनी कोचिंग में मुंबई इंडियंस को साल 2017, 2019 और 2020 सीजन का आईपीएल खिताब जिता चुके हैं। बता दें कि मुंबई ने अब तक पांच आईपीएल खिताब जीते हैं, जिनमें से तीन खिताब मुंबई ने जयवर्धने की कोचिंग में ही जीते हैं। जब से जयवर्धने ने मुंबई इंडियंस की कमान बतौर कोच संभाली है, तब से मुंबई इंडियंस के खेल में और ज्यादा सुधार हुआ है।
#2, स्टीफन फ्लेमिंग (चेन्नई सुपर किंग्स-3 बार)
48 वर्षीय स्टीफन फ्लेमिंग न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज हैं, जो क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों और कप्तानों में गिने जाते हैं। बता दें कि फ्लेमिंग ने आईपीएल के पहले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बल्लेबाज के रूप में अपना पहला मैच खेला था। हालांकि आईपीएल 2009 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने फ्लेमिंग को अपना मुख्य कोच बना दिया।
इस दिग्गज ने भी चेन्नई मैनेजमेंट को निराश ना करते हुए लगातार 2009 और 2010 का आईपीएल खिताब जिता दिया था। इसके अलावा साल 2018 सीजन में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम स्टीफन फ्लेमिंग की कोचिंग में ही चैम्पियन बनी थी। बता दें कि चेन्नई ने अब तक कुल 3 आईपीएल खिताब जीते हैं, और चेन्नई ने यह तीनों खिताब फ्लेमिंग की ही कोचिंग में ही जीते हैं। आज चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल इतिहास की सबसे मजबूत टीमों में से एक माना जाता है, तो इसमें स्टीफन फ्लेमिंग का एक बड़ा हाथ रहा है।
#1, ट्रेवर बेलिस (कोलकाता नाइट राइडर्स- 2 बार)
58 वर्षीय ट्रेवर बेलिस ऑस्ट्रेलिया के ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने पूरे करियर में कभी कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। लेकिन फिर भी वो क्रिकेट इतिहास के काफी सफल कोच माने जाते हैं। बता दें की ट्रेवर बेलिस की ही कोचिंग में इंग्लैंड ने साल 2019 का अपना पहला विश्व कप जीता था। फिलहाल बेलिस आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के कोच हैं, लेकिन वह टी-20 क्रिकेट लीग मे सिडनी सिक्सर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के भी सफल कोच रह चुके हैं।
ट्रेवर बेलिस ने अपनी कोचिंग में कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले साल 2012 का आईपीएल ख़िताब दिलाया था। इसके बाद इनकी कोचिंग में केकेआर ने साल 2014 की भी आईपीएल ट्रॉफी जीत ली थी। बता दें कि साल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने टॉम मूडी को हटाकर ट्रेवर बेलिस को हैदराबाद का कोच बनाया था। उनकी कोचिंग में पिछले सीजन में हैदराबाद की टीम तीसरे स्थान पर रही थी।