IPL 2023:16 करोड़ी बेन स्टोक्स फेरेंगे एमएस धोनी के अरमानों पर पानी, ऑक्शन के बाद इन 3 कारणों से हुआ साबित

Published - 25 Dec 2022, 09:55 AM

IPL 2023:16 करोड़ी बेन स्टोक्स फेरेंगे एमएस धोनी के अरमानों पर पानी, ऑक्शन के बाद इन 3 कारणों से हुआ...

इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मिली ऑक्शन में बड़ी बोली लगाते हुए 16.25 करोड़ में खरीद लिया. जबकि उनका बेस प्राइज 2 करोड़ था. वह चेन्नई के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी हैं. बता दें कि उन्हें खरीदने के लिए मुंबई इडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जैसी टीमों ने भी बोली लगाई थी.

लेकिन अंत में उन्हें सीएसके खुद की टीम में शामिल करने में कामयाब रही. हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स के 16 करोड़ पर बेन स्टोक्स पानी भी फेर सकते हैं. इसके पीछे कई बड़े कारण हैं, जो एमएस धोनी के अरमानों को मटियामेट कर सकते हैं. हम अपनी रिपोर्ट में ऐसे तीन वजहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जो इस बात की गवाही दे रहे हैं.

गेंदबाजी इकोनॉमी रेट रहा है बेहद खराब

Ben Stokes

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) बल्ले से रन बनाने के साथ गेंदबाजी कराने का भी हुनर रखते हैं. लेकिन उनकी खराब गेंदबाजी और महंगा इकॉनमी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए परेशानी का सबब बन सकता है. हम अगर उनके आईपीएल गेंदबाजी करियर पर नजर डाले तो 43 मैचों में मात्र 28 विकेट लिए हैं. जो प्रति मैच 1 विकेट से भी आधे कम है.

आईपीएल में कंसूज गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दिया जाता है. जैसे चेन्नई के ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर काफी किफायती गेंदबाजी करते थे और अंत में धोनी को विकेट भी चटका कर देतें थे. ऐसे में बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर भरोसा करना सीएसके की बड़ी भूल होगी. क्योंकि उन्होंने आईपीएल में खेलते हुए लगभग 9 की इकॉनमी से रन लुटाए हैं. भारत में भी उनका बॉलिंग रिकॉर्ड कोई खास नहीं है. 14 मैच में 9 विकेट लेकर 9 की इकॉनमी रन बनवाए हैं.

बल्लेबाजी रिकॉर्ड है बेहद निराशाजनक

Ben Stokes in His Last ODI Match

बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने अपने टी20 करियर के अधिकांश भारत से बाहर ही खेले हैं. जहां उनका प्रदर्शन अच्छा देखने को मिला है. उन्हें आईपीएल में इसलिए चुना गया है कि उन्होंने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर टी20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन किया था. लेकिन आईपीएल विदेशों में नहीं बल्कि भारत की घास वाली पिचों पर खेलना है. जहां उनका बल्लेबाजी का रिकॉर्ड कोई खास नहीं है.

भारत में बेन स्टोक्स ने साल 2016 लेकर और साल 2021 सिर्फ 14 मैच खेले हैं. जिसमें सिर्फ 375 रन बनाए हैं. अब बात उनकी आईपीएल बैटिंग की करते हैं. जहां उन्होंने 43 मैचों में सिर्फ 920 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बैटिंग औसत 25. 56 का रहा है. जो चेन्नई के लिए चिंता पैदा कर सकता हैं. यह आकंड़े उनके फ्लॉप होने की तरफ इशारे कर रहे हैं.

भारतीय कंडीशन में नहीं हो पाते हैं फिट

Ben Stokes announces he will retire from ODIs following Tuesday's match against South Africa in Durham

एक विदेशी खिलाड़ी को भारतीय कंडीशन में ढलना काफी मुश्किल होता है. बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भले ही अनुभवी खिलाड़ी, लेकिन उन्हें भारत में कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा है. जैसा कि आपने ऊपर दिए गए बॉलिंग और बैटिंग स्टेट्स में जाना की उनका प्रदर्शन औसतन दर्जे का रहा है.

ऐसे में बेन स्टोक्स को आईपीएल में चेन्नई के साथ जुड़कर अपना बेस्ट दे पाना आसानी नहीं होगा. हालांकि चेन्नई ने जिस तरह से उन पर 16.25 करोड़ का बड़ा दांव लगाया है तो जाहिर सी बात होगी वह उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करें ऐसे सीएसके ही नहीं क्रिकेट विद्वान भी मान रहे हैं. लेकिन इस बात की तरफ कतई भी इशारा नहीं कर रहे हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मिल के पत्थर से कैसे बाहर निकल पाते हैं.

यह भी पढ़ें: IPL में पहली बार हुई पानीपत के लड़के की एंट्री, बचपन से ही गेंद-बल्ले से था प्यार, जानिए MI पलटन में शामिल हुए राघव गोयल की कहानी

Tagged:

IPL 2023 chennai super kings CSK 2023 ben stokes IPL 2023 Mini Auction 2023
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर