Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले टेस्ट में भारतीय टीम पारी और 141 रन से बड़ी जीत दर्ज कर चुकी है. दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से शुरु हो रहा है. इस टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया (Team India) सीरीज में क्लीन स्विप करना चाहेगी और ये मुश्किल भी नहीं है. वेस्टइंडीज की टीम भारतीय टीम के सामने संघर्ष करने की क्षमता नहीं दिखा रही है इसलिए दूसरे टेस्ट में भी उसके हार की संभावना ज्यादा है. इसी बीच दूसरा टेस्ट भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों को लिए आखिरी हो सकता है.
ईशान किशन
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को लंबे इंतजार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में अपने करियर को शुरुआत करने का मौका मिला था. ये मौका उन्हें के एस भरत के लगातार फ्लॉप होने की वजह से मिला लेकिन ऐसा लगता है कि दूसरा टेस्ट उनके करियर का आखिरी टेस्ट साबित हो सकता है.
इसकी वजह ये है कि टेस्ट फॉर्मेट में इन विकेटकीपर बल्लेबाजों को ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में ही मौका मिल रहा है. अगली टेस्ट सीरीज वनडे विश्व कप के बाद ही खेली जानी है और तबतक संभवत: पंत टीम इंडिया (Team India) में वापस आ जाएंगे और उनके बाद शायद ही किसी दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज को मौका मिले. इसलिए वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा टेस्ट ईशान के करियर का आखिरी टेस्ट हो सकता है.
जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत 2010 में की थी लेकिन तब वे अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल नहीं रहे थे. डेब्यू के ठीक 12 साल बाद फिर से 2022 में उन्होंने टेस्ट टीम इंडिया में (Team India) वापसी की थी लेकिन तब भी वे अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे.
इसके बाद से वे लगातार टीम में तो हैं लेकिन प्लेइंग XI से बाहर हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्हें प्लेइंग XI में जगह दी गई थी लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका. दूसरे टेस्ट में उनकी जगह मुकेश कुमार को प्लेइंग XI में शामिल करने की बात चल रही है. ऐसा होता है तो 31 साल के जयदेव उनादकट के करियर का समापन हो जाएगा.
विराट कोहली
34 साल के विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. वेस्टइंडीज दौरे के बाद अगली टेस्ट सीरीज वनडे विश्व कप के बाद खेली जानी है इसलिए संभव है कि विराट कोहली वनडे और टी 20 करियर को विस्तार देने और युवाओं को मौका देने के इरादे से वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दें. पहले टेस्ट में 76 रन की पारी खेलने वाले कोहली टीम इंडिया के लिए 110 टेस्ट की 186 पारियों में 28 शतक और 29 अर्धशतक लगाते हुए 8555 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 254 है.
ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज दौरे के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका, तूफानी ओपनर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, IPL खेलने से भी किया मना