इंग्लैंड के साथ खेले गए पहले T20I मुकाबले में टीम इंडिया को 8 विकेटों से एक करारी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद अब भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20I मैच 14 मार्च को उसी वेन्यू पर खेला जाएगा। इस मैच में कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं। तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं भारत की दूसरे T20I मैच के लिए भारत की संभावित इलेवन टीम।
पहले T20I मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
1-शिखर धवन
विराट कोहली के स्टेटमेंट के आधार पर रोहित शर्मा को दूसरे T20I मैच में भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया जायेगा, क्योंकि उन्हें टीम मैनेजमेंट ने आराम दिया है। ऐसे में सलामी बल्लेबाज शिखर धवन दूसरे T20I मैच में भी ओपनिंग करते नजर आने वाले हैं। भले ही धवन पहले मैच में 4 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन उनसे अब दूसरे मैच में बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी।
2- केएल राहुल
दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में टीम मैनेजमेंट केएल राहुल को खिला सकती है। पहले T20I मैच में भारत के इस सलामी बल्लेबाज ने सिर्फ एक ही रन बनाया था। लेकिन अब दूसरे मैच में शिखर धवन के साथ राहुल ही ओपनिंग के लिए मैदान पर उतरना लगभग तय है। ऐसे में भारतीय खेमे को उम्मीद होगी कि भारतीय टीम के लिए धवन और राहुल अच्छी शुरुआत कर सकें।
3- विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे। पहले T20I मैच में विराट कोहली बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे। हालांकि अब दूसरा मैच उनके लिए वापसी का जरिया बन सकता है, क्योंकि विराट जैसे खिलाड़ी के बल्ले को कोई भी विपक्षी टीम ज्यादा देर तक खामोश नहीं रख सकती है।
4- श्रेयस अय्यर
पहले T20I मुकाबले में भारत का टॉप आर्डर जल्दी आउट हो गया, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने श्रेयस अय्यर को नंबर-5 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था। जहां, अय्यर ने 48 गेंदों पर 67 रनों की अहम पारी खेली और भारत को सम्मानजक स्कोर तक पहुंचाया। अब दूसरे T20I मैच में भी अय्यर के बल्ले से ऐसी ही विस्फोटक पारी का इंतजार रहेगा।
5-ऋषभ पंत
भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की T20I स्क्वाड में तो वापसी हो ही चुकी है। पहले T20I मैच में पंत ने अच्छा इंटेंट दिखाया था, लेकिन वह 23 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। अब दूसरे मुकाबले में पंत के बल्ले से एक विस्फोटक और बड़ी पारी का इंतजार रहेगा। हालांकि जिस तरह से पंत ने पहले मुकाबले में बल्लेबाजी की, वह वाकई भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।
6- हार्दिक पांड्या
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे T20I मुकाबले में यकीनन प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहना लगभग तय ही है। उन्होंने पहले मैच में 21 गेंदों पर 19 रन तो बनाए ही, साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के सामने गेंदबाजी भी की , जहां उन्होंने 2 ओवर में 13 रन दिए।
7- वॉशिंगटन सुंदर
भारत के युवा ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर का भी दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बने रहना तय ही है। सुंदर ने भारत के लिए 49 रन पर खेल रहे जेसन रॉय का विकेट चटकाया था और साथ ही उन्होंने 3 रन बनाए थे। दरअसल, सुंदर के प्लेइंग इलेवन में रहने से ना केवल टीम के स्पिन डिपार्टमेंट को वैरिएशन मिलता है, बल्कि वह निचले क्रम पर अच्छी बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत रखते हैं।
8- दीपक चाहर
भारतीय क्रिकेट टीम में टीम मैनेजमेंट शार्दुल ठाकुर की जगह तेज गेंदबाजी इकाई में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को शामिल कर सकती है। दरअसल, शार्दुल ने पहले T20I मुकाबले में 2 ओवर फेंके, जिसमें उन्होंने 16 रन दिए, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका सके और साथ ही वह शून्य पर आउट हुए। जिसके बाद अब दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है।
9- अक्षर पटेल
भारत के लिए इंग्लैंड के साथ खेली टेस्ट सीरीज में विकेटचटकाऊ गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को T20I सीरीज में भी खेलने का मौका मिला। पहले मुकाबले में अक्षर पटेल ने पहले मैच में 3 ओवर में 24 रन दिए, लेकिन वह एक भी विकेट नहीं चटका सके। हालांकि वह लंबे अंतराल के बाद भारत के लिए सीमित ओवर क्रिकेट में वापसी की है, तो ऐसे में यकीनन टीम मैनेजमेंट अभी उन्हें मौका देना चाहेगा। अक्षर के रहने से टीम की बल्लेबाजी इकाई को गहराई भी मिलती है।
10- भुवनेश्वर कुमार
भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का दूसरे T20I मुकाबले में भी प्लेइंग इलेवन में रहना तय है। भुवी ने पहले T20I मैच में 2 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें उन्होंने 15 रन दिए थे। मगर वह बहुत ही अनुभवी गेंदबाज हैं और वह टीम के लिए खुद को कई बार मैच विनर खिलाड़ी साबित कर चुके हैं। ऐसे में उनका प्लेइंग इलेवन में बने रहना और तेज गेंदबाजी इकाई का नेतृत्व करना लगभग तय है।
11-युजवेंद्र चहल
भारतीय क्रिकेट टीम के लिमिटेड ओवर स्पेसलिस्ट स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल का तो इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली 5 मैचों की T20I सीरीज के सभी मुकाबलों में शामिल होना लगभग तय ही है। पहले T20I मैच में चहल ने ही जेसन रॉय और जोस बटलर के बीच पनप रही पार्टनरशिप को तोड़ते हुए बटलर को आउट किया था। चहल ने अपने स्पेल में 44 रन दिए, मगर 1 विकेट भी चटकाया।