22 साल की उम्र में ही बर्बाद हो गया इस युवा खिलाड़ी का करियर, भारत पहुंचते ही टीम इंडिया से संन्यास लेने का किया फैसला!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
22-year-old Ravi Bishnoi who is constantly being ignored can announce his retirement from Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ को अपने नाम किया. इस सीरीज़ के लिए बीसीसीआई ने कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया था. इन खिलाड़ियों को उम्मीद थी कि आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद एशिया कप 2023 में जगह दी जाएगी.

हालांकि बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए चुने गए कुछ ही खिलाड़ियों को मौका दिया है. ऐसे में टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी को आरलैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी एशिया कप में जगह नहीं मिली. अब ये 22 साल के खिलाड़ी की संन्यास लेने तक कि नौबत आ गई है. क्या है पूरा मामला आइये जानते हैं.

एशिया कप 2023 में किया गया नज़रअंदाज़

Ravi Bishnoi

एशिया कप 2023 के लिए कुछ युवा खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है, जबकि कुछ खिलाड़ियों को नज़र अंदाज़ किया गया है, जिनमें स्टार गेंदबाज़ रवि बिश्नोई का नाम शामिल है. उन्हें भी एशिया कप 2023 के लिए नज़रअंदाज़ किया गया है. हालांकि उन्होंने आईपीएल 2023 में कमाल का प्रदर्शन किया था. इसके अलावा हाल ही में खेली गई आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भी उन्होंने खास प्रभावित किया था. लेकिन इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के स्क्वाड में जगह नही दी गई

आयरलैंड के खिलाफ रवि बिश्नोई का शानदार प्रदर्शन

Ravi Bishnoi

आयरलैंड के खिलाफ रवि बिश्नोई ने पहले मैच में शानदार गेंदबाज़ी की. उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 23 रन खर्च कर 2 विकेट हासिल किया था. इसके अलावा दूसरे मुकाबले में उन्होंने 2 विकेट हासिल किया था. वहीं आईपीएल 2023 में भी रवि बिश्नोई ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 15 मैच में 16 विकेट हासिल किया था. इसके बावजूद उन्हें एशिया कप के लिए नज़रअंदाज़ कर दिया गया. ऐसे में वह आयरलैंड से लौटते ही संन्यास का ऐलान कर सकते हैं.

रवि बिश्नोई का ऐसा रहा है अब तक का क्रिकेट करियर

Ravi Bishnoi

रवि बिश्नोई ने टीम इंडिया (Team India) के लिए 1 वनडे मैच में खेलते हुए 1 विकेट को अपने नाम किया है. इसके अलावा 13 टी-20 मैच खेलते हुए उन्होंने 20 विकेट अपने नाम किया है. वहीं रवि बिश्नोई ने 52 टी-20 मुकाबले में इस गेंदबाज़ ने 53 विकेट हासिल किया है. वह अपनी किफायती गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में टीम इंडिया (Team India)को एशिया कप 2023 में रवि बिश्नोई की ज़रूरत पड़ सकती थी.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

team india asia cup 2023 ravi bishnoi