वर्ल्ड कप 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुए ये 22 खिलाड़ी, 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के लिए अब देनी होगी कड़ी अग्निपरीक्षा

author-image
Nishant Kumar
New Update
22 player shortlisted for the world cup 2023 in team india

World Cup 2023: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इसके लिए आईसीसी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की भी घोषणा कर दी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को होगी. भारतीय टीम अपने टूर्नामेंट की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. वनडे वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल के बाद भारतीय फैंस को टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम का इंतजार है. हालांकि, भारतीय टीम की वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) टीम में किन खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है आइए हम आपको बताते हैं

इन खिलाड़ियों का World Cup 2023 के लिए भारतीय टीम में चुना जाना तय

Rohit Sharma के घमंड की बलि चढ़ा था इस खिलाड़ी का करियर, Hardik Pandya ने दिया दूसरा जीवनदान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए 22 खिलाड़ी दावेदारी पेश कर रहे हैं. यानी वर्ल्ड कप 2023 की भारतीय 15 सदस्यीय टीम में कुल 22 खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिलने वाली है. हालांकि टीम इंडिया के कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका वर्ल्ड कप 2023 के लिए चुना जाना तय है.

इनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जड़ेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल शामिल हैं. जसप्रित बुमरा की फिटनेस का भी चयन किया जा सकता है, हालांकि उनकी फिटनेस पर सवाल बना हुआ है. ये 10 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्हें वर्ल्ड कप 2023 में जगह जरूर मिलेगी.

तीन स्थानों के लिए कुल 6 खिलाड़ी उम्मीदवार

Team India

शेष 5 स्थानों के लिए 12 खिलाड़ी दावेदार हैं. इनमें शिखर धवन, संजू सैमसन, ईशान किशन से लेकर ऋतुराज गायवाड और आर अश्विन से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक शामिल हैं. अश्विन भारतीय स्पिन पिच पर अहम साबित हो सकते हैं इसलिए उन्हें नजरअंदाज करना बड़ी गलती होगी. वहीं पंत के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया के पास कोई विकेटकीपर नहीं है. ऐसे संजू सैमसन और ईशान किशन की जरूरत होगी. वहीं मध्यक्रम में टीम इंडिया के पास कोई बल्लेबाज नहीं है. इसमें ऋतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव ने अपनी दावेदारी पेश की है. यानी कुल 6 खिलाड़ी तीन स्थानों के लिए उम्मीदवार हैं.

ये खिलाड़ी भी World Cup 2023 की टीम में जगह बना सकते

वही तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह भी वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम में जगह पाने के हकदार हैं. वह वर्ल्ड कप (World Cup 2023)में भारत के लिए एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं, वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी टीम इंडिया में जगह बनाने के दावेदार हैं. . हालांकि अय्यर और राहुल की फिटनेस पर सवाल हैं, लेकिन उन्होंने पहले भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है.

ऐसे में अगर ये दोनों फिट रहे तो टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बना पाएंगे. वहीं अक्षर पटेल और दीपक हुडा विश्व कप 2023 की टीम में जगह बनाने के लिए दो ऑलराउंडर खिलाड़ी बड़े दावेदार हैं. इस तरह कुल 22 खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हालांकि ये तय है कि इन्हीं 22 खिलाड़ियों में से वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का चयन किया जाएगा.

World Cup 2023 के लिए 22 खिलाड़ियों की संक्षिप्त सूची इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल। जसप्रीत बुमराह, शिखर धवन, अर्शदीप सिंह, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, दीपक हुडा, अक्षर पटेल।

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप 2023 से पहले पाकिस्तान पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इन 2 युवा खिलाड़ियों ने अचानक लिया संन्यास

team india Rohit Sharma indian cricket team World Cup 2023 bhuveshwar Kumar