2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी, एक भी भारतीय नहीं

author-image
Amit Choudhary
New Update
2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी, एक भी भारतीय नहीं

साल 2020 दुनिया भर में एक बहुत बड़ी हादसा वाली साल रही है, उस साल का ज्यादातर समय कोरोना महामारी में गुजरा। इसका प्रभाव क्रिकेट में भी देखने को मिला जिसके चलते क्रिकेट 2-3 महीनों तक रोक दिया गया था। अगस्त के महीने में फिर से शुरू हुई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी कई श्रृंखलाओं के बीच कोविड केस देखने को मिला था।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के शुरू होने के बाद से कई बड़े प्लेयर अपने फॉर्म से जूझ रहे हैं जैसे कि विराट कोहली जिन्होंने पिछले दो साल से एक शतक भी नहीं लगाया हैं। आज हम ऐसे 4 खिलाड़ियों के बारें में जानने वाले है जिन्होंने वर्ष 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय करियर में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।

2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 4 खिलाड़ी :

सीन विलियम्स : 4

publive-image

जिम्बाब्वे बल्लेबाज सीन विलियम्स साल 2020 के बाद से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। सीन विलियम्स ने साल 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 4 शतक लगाए हैं। 2019 के बाद से सीन विलियम्स को ज़िम्बाब्वे क्रिकेट का कप्तान बनाया गया हैं। मौजूदा समय में वह अपने देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

सीन विलियम्स ने साल 2020 के बाद 3 शतक टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं तो वहीं 1 शतक उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में। सीन विलियम्स अभी कुछ कारणों के वजह से बांग्लादेश के साथ चल रह सीरीज से टीम से बाहर हैं। आपको बता दूँ इस साल हुए अफ़्ग़ानिस्तान के साथ हुई टेस्ट सीरीज में उन्होंने लगातार 2 मैचों में शतक जड़कर मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया।

पॉल स्टर्लिंग : 4

publive-image

इस सूची में अगला नाम आयरलैंड के सलामी बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग का हैं। जिन्होंने साल 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चार शतक लगाकर इस सूची में सयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर मौजूद हैं। आज पॉल स्टर्लिंग दुनिया के सबसे रोमांचक बल्लेबाज में से एक हैं। उन्होंने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से कई बार आयरलैंड टीम को खुद के दम पर मैच जीताया हैं।

पॉल स्टर्लिंग टेस्ट क्रिकेट में अभी तक अपने टीम के लिए कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है और आयरलैंड टेस्ट क्रिकेट उतना खेलती भी नहीं । उन्होंने एकदिवसीय फॉर्मेट में साल 2020 के बाद से 4 शतक जड़े है जिनमें से 3 शतक उन्होंने इस ही साल लगाया है।

 स्टीव स्मिथ : 4

publive-image

दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक स्टीव स्मिथ साल 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की सूची में सयुक्त रूप से दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने साल 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 4 शतक ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए लगाए हैं जिसमें से 3 भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा पर आया था।

यूँ तो स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता हैं मगर 2020 के बाद से उनका ज्यादातर शतक एकदिवसीय मुकाबलों में आया हैं । उन्होंने 3 शतक एकदिवसीय मुकाबलों में तो वहीं 1 शतक टेस्ट क्रिकेट में मारा हैं। स्टीव स्मिथ जरूर साल के अंत तक और 3-4 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ना का प्रयास करेंगे।

बाबर आज़म : 5

publive-image

साल 2020 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म ने लगाए हैं। उन्होंने साल 2020 के बाद से 2 दिन पहले आई शतक को मिलाकर 5 शतक लगाए हैं। आपको बता दूँ बाबर आज़म आज के समय में 'Fab 4' बल्लेबाजों से कम नहीं है । दिन व दिन उनका खेल में निखार आ रहा हैं।

पिछले कुछ समय में बाबर आज़म पाकिस्तान टीम के सफलता के मुख्य कारणों में से एक रहे हैं उन्होंने साल 2020 के बाद से एकदिवसीय क्रिकेट में 3 शतक तो वहीं टेस्ट और T20I क्रिकेट में एक एक शतक जड़े हैं। बाबर आज़म का तकनीक आज के समय के बल्लेबाजों में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं ।

स्टीव स्मिथ बाबर आजम पॉल स्टर्लिंग