ब्रेकिंग न्यूज़: 2011 विश्वकप से जुड़े पूर्व भारतीय क्रिकेटर के साथ खतरनाक हादसा, गंभीर हालत में हुए ICU में भर्ती
Published - 28 Mar 2023, 12:25 PM

World Cup 2011: भारतीय क्रिकेट टीम को साल 2011 में वनडे विश्व-कप (World Cup 2011) में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व क्रिकेटर और मुंबई के पूर्व कप्तान सुधीर नायक (Sudhir Naik) की तबियत अचानक खराब हो गई. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि 78 साल के सुधीर ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अहम योहदान दिया है. सुधीर ने अपनी पहचान क्रिकेटर,कोच, और क्यूरेटर के तौर पर बनाई हैं. वहीं कुछ दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कुछ दिन पहले पत्नि का हो गया था देहांत
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सुधीर (Sudhir Naik) की पत्नी का कुछ दिन पहले निधन हो गया था. सुधीर घर में अकेले रहा करते थे. बता दें कि हाल ही में सुधीर अपने घर में गिर गए थें. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल सुधीर आईसीयू में भर्ती है और प्रशासन ने सुधीर के गिरने की खबर उनकी बेटी और दमाद को दे चुकी है.
टीम इंडिया के लिए कर चुके हैं पर्दापण
21 फरवरी साल 1945 में मुंबई में जन्में सुधीर नायक (Sudhir Naik) ने टीम इंडिया के लिए अपना योगदान दिया है. गौरतलब है कि सुधीर का शुमार अपने ज़माने के बेहतरीन खिलाड़ियों में भी किया जाता है. उन्होंने भारत के लिए कुल तीन टेस्ट मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 141 रन बनाए हैं. वहीं सुधीर ने भारत के लिए कुल 2 वनडे मुकाबले खेलते हुए 38 रन बनाए हैं. हालांकि घरेलू क्रिकेट में सुधीर ने अपने बल्ले से काफी रन बरसाए हैं. उन्होंने 85 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सात शतक और 27 अर्धशतक की मद्द से 4376 रन बनाए हैं