"कोहली न होते तो मेरा घर बर्बाद हो जाता", विराट ने इस पाक खिलाड़ी का उजड़ने से बचाया आशियाना, खुद क्रिकेटर ने बयां किया अपना दर्द

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virat kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पहचान एक चेज़ मास्टर के रूप में बनाई है. भारत के लिए रन चेज़ करते हुए विराट ने काफी रन बनाए हैं और अपने 46 वनडे शतक में से 22 शतक रन चेज़ करते हुए ठोके हैं. इसलिए उन्हें मास्टर चेज़ कहा जाता है. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर अज़हर अली (Azhar Ali) ने हाल ही में खुलासा किया है कि साल 2017 के फाइनल में अगर विराट आउट न होते तो शायद पाकिस्तान में मेरे घर को जला दिया जाता. उनके ये बयान से क्रिकेट जगत में सनसनी मच गई है.

भारत पाकिस्तान के बीच हुआ था हाइवोल्टेज ड्रामा

publive-image

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2017 का चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला खेला गया था. इस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli)  को आठवीं गेंद में जीवनदान मिला था. दरअसल पाकिस्तानी क्रिकेटर अज़हर अली ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया था जिसके बाद उन्हें डर सताने लगा था कि पाकिस्तान में लोग उनके घर को जला देंगे. हलांकि विराट कोहली (Virat Kohli)  जीवनदान के बाद अगली बॉल पर आउट हो गए थें. तब जाकर अज़हर अली (Azhar Ali)  की सांस में सांस आई थी.

मेरा घर बर्बाद हो जाता- Azhar Ali

publive-image

दरअसल हाल ही में एक शो का हिस्सा बने अज़हर अली ने खुलासा किया कि "विराट कोहली (Virat Kohli) का कैच छोड़ने के बाद मैं काफी दबाव महसूस कर रहा था. मैं सोच रहा था कि अगर विराट कोहली इस मैच में बड़ा स्कोर कर लेते तो पूरा देश उन्हें क्या कहता. ये सोचकर डर लगने लगा था कि मेरा घर कहीं बर्बाद न हो जाए. जब विराट अगली गेंद पर आउट हुए तब मैंने सुकून कि सांस ली".

पाकिस्तान ने जीता था खिताब

publive-image

उल्लेखनिय है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इंगलैंड की धर्ती पर फाइनल मैच खेला गया था. जहां पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 338 रन बनाए थें पाकिस्तान की ओर से फखर ज़मां ने 114 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं 339 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 180 रन पर ऑलआउट हो गई थी. हार्दिक पांड्या ने भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 76 रन की पारी खेली थी.

यह भी पढे़: “कभी अय्यर तो कभी दूसरा….”चहल-श्रेयस को छोड़ धनाश्री ने अब इस खास शख्स के साथ हुई रोमांटिक, तो सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

Azhar Ali Virat Kohli