टीम इंडिया (Team India) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कुछ महीने पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उनके इस्तीफे के बाद अभी तक ये पद खाली चल रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब इस पद को भरने की तैयारी में जुट गई है. कुछ दिन पहले सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को मुख्य चयनकर्ता बनाने की बात कही जा रही था. लेकिन सामने आई नई रिपोर्ट्स के मुताबिक वीरेंद्र सहवाग नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के एक पूर्व घातक गेंदबाज़ मुख्य चयनकर्ता बनने की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे है.
यह घातक गेंदबाज़ बन सकता है चीफ सिलेक्टर
दरअसल टीम इंडिया (Team India) के चीफ सिलेक्टर्स की रेस में सबसे आगे भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) का नाम आ रहा है. स्पोर्ट्स तक की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित अगरकर बीसीसीआई के नेशनल सिलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं. हालांकि बीसीसीआई में चीफ सिलेक्टर्स का पद कई महीनों से खाली चल रहा है ऐसे में बोर्ड जल्द ही इस पद की भर्ती कर सकता है. बता दें कि अजीत आगरकर (Ajit Agarkar) इससे पहले मुंबई के लिए चयनकर्ता के रूप में काम कर चुके हैं.
Ajit Agarkar is mentioned as the front runner for chief selectors post of Team India.
pic.twitter.com/neI0JzZAhE — Johns. (@CricCrazyJohns) June 27, 2023
नेशनल सिलेक्टर्स के लिए क्या होनी चाहिए योग्यता
जानकारी के लिए बता दें कि नेशनल सिलेक्टर्स के रूप में आवेदक को कम से कम भारत के लिए 7 टेस्ट मैच या फिर 30 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए. इसके अलावा अवेदककर्ता कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट से संन्यास लिया हुआ होना चाहिए. ऐसे में अजीत अगरकर के पास ये दोनो योग्यता मौजूद है.
वह जल्द ही बीसीसीआई (BCCI) के नेशनल सिलेक्टर्स पद की कुर्सी ग्रहण कर सकते हैं. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए अपना आखिरी मैच 16 सितंबर साल 2007 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. इतना ही नहीं साल 2007 में भारत ने जब टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था उस वक्त वो उसी वर्ल्ड चैंपियन का हिस्सा थे.
Ajit Agarkar का शानदार रहा है करियर
अजीत अगरकर का शुमार अपने ज़माने के घातक गेंदबाज़ के रूप में किया जाता था. उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए 26 टेस्ट मैच खेला है और 58 विकेट को अपने नाम किया है. इस दौरान अजीत अगरकर ने 47.33 की औसत और 3.39 की इकॉनमी रेट के साथ 2745 रन खर्च किए है. इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 191 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 5.07 की इकॉनमी रेट के साथ 288 विकेट को अपने नाम किया है. वहीं उन्होंने 4 टी-20 मैच में 3 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स