IPL 2024 के ऑक्शन में इन 20 खिलाड़ियों ने 1.5 करोड़ रखा बेस प्राइस, RCB का 10 करोड़ी दिग्गज लिस्ट में शामिल

author-image
Alsaba Zaya
New Update
20 players have kept their base price at rs 1.5 crore in ipl 2024 acution

IPL 2024: दुनिया की सबसे बड़ी लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का आयोजन मार्चा 2024 में किया जाएगा, जिसके लिए सभी फ्रेंचाइजियां तैयारी में जुट चुकी है. खिलाड़ियों का रिटेन और रिलीज़ होने का सिलसिला भी जारी है. आईपीएल 2024 के लिए सभी टीमें मज़बूत बनाने की कोशिश कर रही है. कई स्टार खिलाड़ी इस बार अलग-अलग टीमों के लिए खेलते नज़र आएंगे. मेगा ऑक्शन 19 दिसंबर को होने वाला है. ऑक्शन से पहले दुनिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस करोड़ों रुपये रखा है.

इन स्टार खिलाड़ियों ने रखा करोड़ों रुपये का बेस प्राइस

publive-image

आईपीएल 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन इस बार भारत में नहीं बल्कि दुबई मे होने वाला है, जिसमें कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्ट लिस्ट किया गया है. हालांकि मेगा ऑक्शन से पहले दुनिया के कुछ स्टार खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रखा है. इन खिलाड़ियों में मोहम्मब नबी, हेनरिक क्लासेन, क्रिस लिन,केन रिचर्डसन,डेनियल सैम्स, वोरॉल, सैम करन, मर्चेंट डी लेंगे, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, टाइमल मिल्स, साल्ट, कोरी एडरसन, जेम्स नीशम, टिम साउथी, कोलिन मुनरो कॉलिन इनग्राम, जेसन होल्डर, वानिन्दु हसरंगा, शेरफेन रदरफोर्ड जैसे खिलाड़ियों का नाम शामिल है. देखना दिलचस्प होगा की आईपीएल फ्रेंचाइंजियां इन खिलाड़ियों में कितान इंटरेस्ट दिखाती है.

इन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

IPL Auction (1)

वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी है, जिन्होंने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. खास बात यह है कि लिस्ट में केवल 2 भारतीय का नाम हैं. इन खिलाड़ियों में हर्षल पटेल, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, केदार जाधव, मुजीब उर रहमान, सीन एबॉट, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मिशेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, मुस्तफिजुर रहमान , टॉम बैंटन, हैरी ब्रुक, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, डेविड विली, क्रिस वोक्स, लॉकी फर्ग्यूसन, गेराल्ड कोएत्जी, रिले रोसौव, रासी वैन डेर डुसेन, एंजेलो मैथ्यूज़ का नाम शामिल है.

विदेश में शिफ्ट हो सकता है टूर्नामेंट

publive-image

आईपीएल 2024 (IPL 2024)को लेकर फैंस के मन  में ये सवाल पैदा हो रहा है कि क्या आने वाला सीज़न भारत में नहीं ब्लकि विदेश में खेला जाएगा क्योंकि साल 2024 में भारत में लोकसभा इलेक्शन होने वाला है. क्योंकि इससे पहले साल 2009 और साल 2014 में आईपीएल को साउथ अफ्रीका और दुबई में शिफ्ट किया जा चुका है. हालांकि आईपील मैनेजमेंट की ओर आईपीएल 2024 को लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ब्रेकिंग न्यूज: अचानक इस वजह से रद्द हुआ एशिया कप में भारत का सबसे अहम मुकाबला

tim southee david Malan IPL 2024