New Update
Riyan Parag: श्रीलंका के खिलाफ बुधवार को खेले गए तीसरे मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने युवा खिलाड़ी रियान पराग (Riyan Parag) को डेब्यू का मौका दिया. इस युवा खिलाड़ी अपनी गेंदबाजी से दिल जीत लिया. एक समय श्रीलंका पहले बैटिंग करते हुए अच्छी स्थिति में नजर आ रही थी. जब सिराज और कुलदीप जैसे खिलाड़ी विकेट नहीं निकाल पा रहे थे तो कप्तान ने पराग को बॉलिंग थमाई उन्होंने बैक टू बैक विकेट लेकर ये रिकार्ड अपने नाम कर लिया.
Riyan Parag ने डेब्यू मैच में दिखाया जलवा
- श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो ने भारतीय गेंदबाजों की जमकर कुटाई की. वह तेजी से अपने शतक की ओर बढ़ रहे थे. तभी कप्तान रोहित ने रियान पराग (Riyan Parag) को गेंद थमाई.
- उन्होंने डेब्यू मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 96 पर खेल रहे अविष्का फर्नांडो का काम तमाम कर दिया और टीम को ब्रैक थ्रू दिलाया.
- पराग गेंदबाजी में काफी अच्छी लय में नजर आए. श्रीलंकाई बल्लेबाज रियान गेंदबाज को पढ़ नहीं पा रहे थे, जिसकी वजह से उन्हें रन बना में मुश्किल हो रही थी.
रियान ने 10 गेंदों में झटके 2 विकेट
- एकदिवसीय क्रिकेट डेब्यू मैच में पहले गेंदबाजी कराते हुए रियान पराग (Riyan Parag) ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाया.
- पराग को गेंद को पिच के दोनों ओर टर्न कराते हुए नजर आए. जिसकी वजह से लंकाई बल्लेबाज रियान रे ओवर में संर्घष करते दिखे.
- लेकिन, भारतीय बल्लेबाज ने अपनी लाइन लेंथ नहीं छोड़ी और लगातार डॉट खिलाड़ी प्रेशर बनाते गए.
- यही कारण है कि पराग ने मात्र 10 गेंदों में 2 विकेट लेने का करिश्मा कर दिया.
पहले ही मैच में 3 विकेट किए अपने नाम
- रियान पराग (Riyan Parag) ने प्रोपर स्पिनर गेंदबाजी की भूमिका निभाई. उन्होंने 8 ओवरों में 5.20 की इकॉनॉमी से मात्र 42 रन दिए. इस दौरान पराग 3 बड़े विकेट लेने में सफल रहे.
- उन्होंने घातक बल्लेबाजी कर रहे अविष्का फर्नांडो को 96 रनों पर अपना शिकार बनाया. उन्होंने कप्तान चरित अलसंका का 10 रनों पर बोरिया बिस्तर समेट दिया. इनके अलावा डुनिथ वेल्लालेज को 2 रनों पर ढेर कर दिया.
2 WICKETS IN 10 BALLS FOR RIYAN PARAG 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2024
- The new Golden Arm of India. pic.twitter.com/seRor7Bo8f
यह भी पढ़े: यशस्वी-गिल का करियर खाने को तैयार है ये युवा ओपनर बल्लेबाज, 58 की औसत से हर मैच में ठोक रहा है रन