Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम को दो सलामी बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) जैसे धाकड़ खिलाड़ी मिले हैं. इन दोनों खिलाड़ियों को भविष्य का स्टार माना जाता है. रोहित और विराट के संन्यास लेने के बाद साल 2026 में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में गिल और जायसवाल बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन, इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि एक युवा सलामी बल्लेबाज खतरनाक फॉर्म में लौट चुका है. जिसकी वजह से गिल और जायसवाल का करियर खतरे में पड़ सकता है.
ये खिलाड़ी बना गिल और जायसवाल के लिए बड़ा खतरा
- यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) दोनों खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. जायसवाल सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं.
- उन्होंने वनडे और टेस्ट में रोहित के साथ पारी का आगाज करते हुए देखा गया. गिल का ट्रैक रिकॉर्ड कुछ ऐसा ही है.
- लेकिन लंबे समय से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पूरी तरह से फॉर्म में लौट चुके हैं. इन दिनों उनका बल्ला इंग्लैंड में आग उगल रहा है. वनडे कप 2024 में उनके बल्ले से एक बढ़कर एक शानदार पारी देखने को मिली है.
Prithvi Shaw is having a dream in One Day cup 2024, with an average of 58.80 🔥 pic.twitter.com/2b8AZlI062
— CricTracker (@Cricketracker) August 6, 2024
पृथ्वी शॉ ने करीब 60 की औसत से कूटे रन
- पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) नॉर्थहैम्पटनशायर (Northamptonshire) की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने दावा ठोक दिया है.
- उन्होंने 40, 76, 97 और 72 रनों की पारी खेली. शॉ ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया जो कह रहे थे कि इंजरी की वजह से उनका करियर समाप्त हो चुकी है.
4 साल बाद टीम इंडिया में हो सकती है वापसी
- टीम इंडिया को सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. जिसमें शानदार फॉर्म में दिख रहे पृथ्वी शॉ को जगह मिल सकती है.
- पृथ्वी शॉ 4 सालों से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनकी बाग्लादेश टेस्ट सीरीज में वापसी हो सकती है.
- बता दें कि पृथ्वी शॉ ने भारत के लिए 5 टेस्ट मैच खेले हैं. जिनकी 9 पारियों में 42.37 की शानदार औसत से 339 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: 15 अगस्त को ईशान किशन खेलेंगे लंबे ब्रेक के बाद अपना पहला मैच, इस टूर्नामेंट में कर रहे हैं शिरकत