2 बार टीम में शामिल होने के बावजूद, भारतीय टीम के लिए डेब्यू नहीं कर सका ये खिलाड़ी
Published - 09 Jan 2021, 04:51 PM

Table of Contents
जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलता है, उसका सपना एक ना एक दिन टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का जरुर होता है। मगर घरेलू स्तर पर खेलने वाले हजारों खिलाड़ियों में से चंद खिलाड़ियों को ही भारतीय टीम के लिए चुना जाता है। इसमें खिलाड़ियों की मेहनत व लगन उनका साथ देती है, बल्कि साथ ही साथ उनकी किस्मत का भी योगदान होता है। तो आइए इस आर्टिकल में एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में आपको बताते हैं, जिसे दो बार भारतीय स्क्वाड में शामिल तो किया गया, लेकिन अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिल सका है।
स्क्वाड में मिली जगह लेकिन नहीं मिला डेब्यू का मौका
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना किसी भी खिलाड़ी के लिए बड़े गौरव की बात होगी। मगर कभी-कभी खिलाड़ी को स्क्वाड में तो शामिल किया जाता है, लेकिन उसे खेलने का मौका नहीं मिल पाता है। इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं, बड़ौदा के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपक हूडा के बारे में।
जी हां, हूडा उन बदकिस्मत खिलाड़ियों में से हैं, जिन्हें भारतीय स्क्वाड में तो शामिल किया गया, लेकिन वह प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकामयाब रहे। असल में, हूडा को श्रीलंका के खिलाफ 2017 में टी20आई टीम में शामिल किया गया था और इसके बाद निदाहास ट्रॉफी में भी हूडा को स्क्वाड में जगह मिली। मगर दोनों ही बार ऑलराउंडर खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने में नाकामयाब रहा और डेब्यू नहीं कर सका।
घरेलू क्रिकेट में हैं शानदार रिकॉर्ड्स
दीपक हूडा ने घरेलू क्रिकेट में 46 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें 42.76 के औसत से 2908 रन व 20 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा सीमित ओवर क्रिकेट में भी हूडा के आंकड़े बेहद आकर्षक हैं। हूडा ने 68 लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 38.84 के औसत से 2059 रन व 34 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा T20s की बात करें, तो ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 22.31 के औसत से 1718 रन व 15 विकेट अपने नाम किए हैं।
आईपीएल में दिखा चुके हैं कमाल
दीपक हूडा ने ना केवल घरेलू स्तर पर बल्कि आईपीएल में भी अच्छा खेल दिखाया है। वह राजस्थान रॉयल्स, किंग्स इलेवन पंजाब व सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेल चुके हैं। मौजूदा वक्त में वह पंजाब की टीम का हिस्सा हैं। आईपीएल 2020 में हूडा ने पंजाब के लिए 7 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने एक अर्धशतकीय पारी के साथ 103 रन बनाए। अब तक हूडा आईपीएल में 68 मैच खेल चुके हैं, जिसमें 625 रन के साथ 7 विकेट अपने नाम किए हैं।
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम