Team India: टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ 12 साल बाद अपने घर में खेलते हुए किसी टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला के पहले दो मुकाबलों के बाद भारत की बल्लेबाजी सवालों के घेरे में है। स्पिन के खिलाफ जिस तरह के भारतीय बल्लेबाजों ने अप्रोच दिखाई, उसे देखकर हर कोई हैरान है। इस शर्मनाक हार के बाद दो दिग्गज खिलाड़ियों पर तीखे हमले किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस दोनों के प्रदर्शन से नाराज हैं। कुछ लोग इस दोनों खिलाड़ियों रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेलने की सलाह दे रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट क्यों नहीं खेलते Rohit Sharma और Virat Kohli?
भारतीय क्रिकेट का हमेशा से ही एक प्रोसेस रहा है। जो खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझ रहा होता है तो उसे घरेलू क्रिकेट में जाकर खुद को साबित करना पड़ता है। लेकिन रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ऐसा नहीं है। ये दोनों खिलाड़ी कितना भी फॉर्म से जूझ ले, लेकिन घरेलू क्रिकेट की तरफ कभी रुख नहीं करते।
टेस्ट क्रिकेट में लंबे समय से फ्लॉप होने के बाद फैंस भी इन दोनों खिलाड़ियों की जमकर क्लास लगा रहे हैँ। फैंस का कहना है कि जब ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 40 की उम्र में रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले सकते हैं, तो रोहित-कोहली क्यों नहीं?
पूर्व क्रिकेटर्स ने भी दी सलाह
रोहित शर्मा और विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह फैंस ने ही नहीं बल्कि पूर्व खिलाड़ियों ने भी दी है। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Kartik) ने रोहित-विराट को लेकर कहा था,
"मुझे लगता है कि शायद दोनों को घरेलू क्रिकेट में वापस जाना चाहिए। इस बात में कोई शक नहीं है कि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज से खतरा होता है। कोहली के लिए भी यह आसान नहीं रहा है। ये सीरीज उनके लिए अच्छी नहीं रही है। स्पिनर्स ने उन्हें काफी परेशान किया है। अब उन्हें इसका इलाज ढूंढना होगा।"
Rohit Sharma और Virat Kohli ने कब खेला था आखिरी रणजी मुकाबला?
घरेलू क्रिकेट में विराट कोहली को आखिरी बार 2012 में खेलते हुए देखा गया था। जबकि रोहित का आखिरी घरेलू मुकाबला 2016 में था। उससे बाद से इन दोनों ने डोमेस्टिक क्रिकेट की तरफ मुड़कर नहीं देखा। ये दोनों ही खिलाड़ी भारत के सीनियर प्लेयर्स हैं। दोनों के कंधों पर भारत को आगे लेकर जाने की जिम्मेदारी है।
क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने रिटायर होने से 15 दिन पहले 40 की उम्र में भी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का मुकाबला खेला था। विदेशी क्रिकेटर्स भी अपने देश के डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में नजर आते रहते हैं। ऐसे में अब समय आ गया है कि रोहित शर्मा और विटार कोहली भी फॉर्म में आने तक खुद को घरेलू क्रिकेट में साबित करें।
यह भी पढ़ेंः ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किये गए Shardul Thakur का रणजी ट्रॉफी में धमाका, उड़ाए जमकर चौके-छक्के, ठोक डाले इतने रन