अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में हैट्रिक (Hat trick) लेना आसान बात नहीं होती है. लेकिन, ऐसे रिकॉर्ड बनाना हर गेंदबाज का सपना होता है. इस उपलब्धि के बाद किसी भी गेंदबाज का लाइमलाइट में आना तय होता है. लोग उसे सालों साल याद रखते हैं. भले ही ऐसा कारनामा करना आसान नहीं होता. लेकिन, इस दुनिया में कई ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है.
हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने मुकाबले के पहले ही ओवर में लगातार 3 गेंदों पर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है. इंटरनेशनल मैच में पहले ही 2 ओवर में हैट्रिक (Hat trick) लेने का चमत्कार सिर्फ 3 ही खिलाड़ी कर सके हैं. इसमें भारतीय टीम के भी गेंदबाज का नाम भी शामिल है.
दिलचस्प बात यह है कि ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दोनों गेंदबाज पेसर्स ही हैं. इस खास आर्टिकल में हम आपको उन्हीं 2 गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं.
1. चमिंडा वास
इस लिस्ट में पहला नाम श्रीलंका क्रिकेट टीम के गेंदबाज चमिंडा वास (Chaminda Vaas) का आता है जिन्होंने पहली बार शुरूआती ओवर में हैट्रिक (Hat trick) लेने का इतिहास रचा था. ये पूरा वायकया साल 2003 का है. जब 14 फरवरी को वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने बैक टू बैक 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर हाहाकार मचा दिया था.
उन्होंने मैच के पहले ओवर में पहली 3 गेंदों पर टॉप ऑर्डर के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था. इन बल्लेबाजों में हननान सरकार (Hannan Sarkar), मोहम्मद अशरफुल (Mohammad Ashraful) और अहसान उल हक (Ehsanul Haque) का ना शामिल था.
चमिंडा वास ने इस मुकाबले में महज 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे और इस मुकाबले को लंकाई टीम ने 10 विकेट से अपने नाम कर लिया था.
2. इरफान पठान
इस लिस्ट में दूसरा और आखिरी नाम टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान (Irfan Pathan) का आता है जो ये कारनामा कर चुके हैं. साल 2006 में उन्होंने पाकिस्तान दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में ये इतिहास रचा था. कप्तान राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. ऐसे में पहला ओवर फेंकने के लिए द्रविड़ ने इरफान पठान को गेंद सौंपी.
पहले ही ओवर की चौथी गेंद पर इरफान ने द्रविड़ के हाथों सलमान बट्ट (Salman Butt) को कैच आउट कराया. इसके बाद यूनिस खान (Younis Khan) एलबीडब्ल्यू आउट का शिकार हुए और आखिरी गेंद पर मोहम्मद यूसुफ (Mohammad Yousuf) बुरी तरह से बोल्ड होकर पवेलियन चलते बने.
ये हैट्रिक (Hat trick) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आखिरी पहले ओवर में होने वाली हैट्रिक थी. अभी तक इस रिकॉर्ड के पास कोई गेंदबाज नहीं पहुंच सका है. इरफान ने पहली पारी में 61 रन देकर 5 विकेट झटके थे. इसके बाद भी मुकाबले को टीम इंडिया ने गंवा दिया था.