वर्ल्ड कप 2023 के बीच भारतीय खिलाड़ी के घर में लगी भयंकर आग, परिवार के दो लोगों की हुई मौत, पूरी टीम में पसरा मातम

author-image
Alsaba Zaya
New Update
2 members died in fire in Indian cricketer's house during World Cup 2023

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज़ हो चुका है, जिसमें 10 टीमें अपना दम खम दिखा रही है. भारतीय टीम भी मेगा इवेंट में शानदार प्रदर्शन कर रही है. मेन इन ब्लू ने अब तक खेले गए मैच 5 मैच में सभी को अपने नाम किया है. हालांकि विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के दौरान टीम इंडिया के लिए शोक की खबर सामने आई है. टीम इंडिया के एक पूर्व खिलाड़ी के घर में बुरी तरह आग लग गई थी, जिसके बाद उनके परिवार के दो सदस्यों ने अपनी जान गवां दी. इस खबर से भारतीय टीम के खेमे में शोक की लहर दौड़ उठी.

World Cup 2023 के बीच बड़ा हादसा

paul valthaty

दरअसल मामला सोमवार का है ,जब दोपहर 12 बजे मुंबई के कांदिवली इलाके की एक बिल्डिंग में आग लग गई थी. बता दें कि इसी बिल्डिंग में पूर्व खिलाड़ी पॉल चंद्रशेखर वल्थाटी चौथी मंज़िल पर रहते हैं. आग इतनी गंभीर थी कि पॉल चंद्रशेखर के परिवार के दो सद्स्यों की मौत भी हो गई है. आग पहली और दूसरी मंज़िल पर भीषण लग गई थी, जिसकी चपेट में पूर्व खिलाड़ी का घर भी आ गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस घटना में पूर्व खिलाड़ी की बहन और उनकी बहन के बेटे की मौत हो गई है. ये दोनों अमेरिका से कुछ दिन पहले ही यहां पहुंचे थे.

आईपीएल में धूम मचा चुके हैं पॉल वॉलथाटी

publive-image

39 साल के पॉल वॉलथाटी ने भारतीय टीम के लिए तो डेब्यू नहीं किया है. हालांकि इस खिलाड़ी ने आईपीएल में खूब धूम मचाया है. उन्होंने आईपीएल में साल 2009 में अपना डेब्यू किया और साल 2013 में अपना आखिरी आईपीएल मैच खेला था. अपने पांच से के आईपीएल करियर में पॉल वॉलथाटी ने पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले. आईपीएल के 23 मैच में उन्होंने 22.95 की औसत के साथ 505 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक अपने नाम किया.

Paul Valthaty का घरेलू करियर

publive-image

पॉल वॉलथाटी के घरेलू करियर की बात करें तो उन्होंने हिमाचल प्रदेश और मुंबई के लिए खेला है. उन्होंने 5 प्रथम श्रेणी मैच में 20 की औसत के साथ 120 रन बनाए हैं. वहीं लिस्ट A के 4 मैच में इस खिलाड़ी ने 74 रन, जबकि 34 टी-20 मैच में उन्होंने 23.57 की औसत के साथ 778 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 3 अर्धशतक दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें: फैंस के लिए आई बुरी खबर, मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप से बाहर, ये दिग्गज तेज गेंदबाज करेगा रिप्लेस

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

ipl World Cup 2023 Paul Valthaty