इन 2 दिग्गज दिग्गज खिलाड़ियों पर अजीबो-गरीब कारण से लगा था बैन, एक ने तो मीटिंग छोड़कर किया था मछली पकड़ने का फैसला

author-image
Shilpi Sharma
New Update
2 legends of the cricket world, who were banned due to strange reasons

क्रिकेट को हमेशा से ही जेंटलमैन का नाम दिया जाता रहा है. लेकिन, विवादों से इसका पुराना नाता रहा है. अक्सर ऐसा देखा गया है जब खिलाड़ियों ने खुद मुसीबत को न्योता दिया है. उसमें मैच फिक्सिंग से लेकर गलत शब्दों का इस्तेमाल और लड़ाई-झगड़े जैसी कई चीजें शामिल रही. इसके चलते कई मशहूर और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिबंध (Ban) का भी सामना करना पड़ा. इसके अलावा भी बैन की कई वजह रही.

कई बार तो ऐसा हुआ जब खिलाड़ियों को एक या दो मैच के लिए या फिर पूरी सीरीज के लिए ही बैन कर दिया गया. इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 2 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं जिन्हें अजीब कारणों की वजह से प्रतिबंध (Ban) का सामना करना पड़ा.

1. एंड्रयू साइमंड्स

Andrew Symonds

एंड्रयू साइमंड्स (Andrew Symonds) क्रिकेट के साथ अपनी पसंदीदा हॉबी को लेकर भी अक्सर चर्चाओं में रहे हैं. खासकर मछली पकड़ने के शौक को लेकर. हालांकि अपने इस शौक को क्रिकेट के साथ मिक्स करने का आइडिया उन्हीं के लिए घातक साबित हुआ. साल 2008 के दौरान का मामला है जब उन्होंने टीम की चल रही मीटिंग को छोड़ कर मछली पकड़ने के लिए जाने का निर्णय किया.

दरअसल बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरूआत से पहले टीम के सभी सदस्यों को एक मीटिंग के लिए बुलाया गया था. साइमंड्स को इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं थी और वो मछली पकड़ने के लिए निकल गए.

इस मामले के सामने आने के बाद बोर्ड उनसे इस कदर नाराज हुआ कि कुछ मैच के लिए उन पर प्रतिबंध (Ban) लगाकर उन्हें एक महीने के लिए घर वापस भेज दिया था. उस दौरान ऐसा फैसला किया गया कि साइमंड्स को मैदान के बाहर कुछ समय दिया जाएगा ताकि खेल पर पूरी तरह से फोकस कर सकें.

2.शाहिद अफरीदी

shahid afridi

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच जब 5 मैचों की सीरीज का अंतिम वनडे मैच खेला जा रहा था तब लाइव मैच में शाहिद अफरीदी (shahid afridi ) को गेंद को काटते हुए पाया गया था. उस समय शाहिद राना नावेद उल हसन के साथ चल रहे थे और उनकी ओर से की गई हरकत कैमरे में कैद हो गई थी.

इस गलती की वजह से वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल के गेंद को छेड़छाड़ करने वाले नियम का उल्लंघन करने के दोषी भी पाए गए थे. इन नियमों की मानें तो 'गैरकानूनी साधनों के जरिए गेंद के सांचे को बदलने का प्रयास करना खिलाड़ियों द्वारा संहिता का उल्लंघन है.

यदि ऐसी गलती करते हुए कोई पाया जाता है तो उसे सजा दी जाती है." नियमों के उल्लंघन के बाद अफरीदी को 2 टी-20 मैच के लिए बैन (Ban) कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने खुद अपनी गलती मानी थी और मांफी भी मांगी थी.

Shahid Afridi Andrew Symonds