भारतीय टीम को ही चोट पहुंचाने के लिए इन 2 क्रिकेट टीम का हुआ है जन्म, हर खिताबी मुकाबले में रूलाते हैं खून के आंसू

Published - 10 Jan 2025, 11:34 AM

Team India, Australia Cricket Team, New Zealand Cricket Team

Team India: क्रिकेट में हर टीम का कोई न कोई प्रतिद्वंद्वी होता है. टीम इंडिया की भी ऐसी ही प्रतिद्वंद्वी टीमें हैं. लेकिन दो अंतरराष्ट्रीय टीमें ऐसी हैं, जिनका सामना भारत के प्रशंसक कभी नहीं चाहेंगे कि उनकी टीम करे. खास तौर पर फाइनल या सेमीफाइनल जैसे बड़े इवेंट के मैचों में भारतीय टीम (Team India) दोनों टीमों का सामना बिल्कुल नहीं करना चाहेगी. क्योंकि जब भी ये दोनों टीमें बड़े इवेंट में भारत के खिलाफ उतरी हैं, तो भारत को हार का सामना करना पड़ा है. यही वजह है कि कोई भी प्रशंसक नहीं चाहेगा कि खिताबी मुकाबले में भारत का सामना इन टीमों से न हो. अब आइए जानते हैं कि ये टीमें कौन सी हैं

Team India इन दोनों टीमों का नॉकआउट मैच में कभी सामना नहीं करना चाहेगी

इंग्लैंड के साथ 3 वनडे की सीरीज खेलेगी Team India
भारतीय टीम को ही चोट पहुंचाने के लिए इन 2 क्रिकेट टीम का हुआ है जन्म, हर खिताबी मुकाबले में रूलाते हैं खून के आंसू Photograph: (Google Image)

आपको बता दें कि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया (Team India) का सबसे बड़ा प्रतिद्वंद्वी माना जाता रहा है. लेकिन पाकिस्तान से भी ज्यादा भारत के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया हैं. क्योंकि ये दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने हमेशा नीली जर्सी वाली टीम को हराया है. खास तौर पर नॉकआउट मैचों में इन टीमों ने भारत को सबसे ज्यादा निराश किया है. यही वजह है कि फैंस ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसी टीमों का नॉकआउट में सामना नहीं करना चाहते हैं.

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीमों ने भारत को नुकसान पहुंचाया

मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आईसीसी मैचों में टीम इंडिया (Team India) का इतिहास कुछ खास नहीं रहा है. भारत ने कीवी टीम के खिलाफ सिर्फ दो बार जीत दर्ज की है. भारत इन दोनों बार 2003 और 2023 में जीता है. बाकी दो बार को छोड़कर भारत को सभी मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा कीवी टीम ने भारत को सिर्फ नुकसान ही पहुंचाया है. जैसे वनडे वर्ल्ड कप 2019 का सेमीफाइनल, टी20 वर्ल्ड कप का ग्रुप स्टेज मैच और 2021 का डब्ल्यूटीसी फाइनल. भारत ने ये सभी नॉकआउट मैच गंवाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल भारत को मैच हाराए

अगर ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो यह टीम अपने कमाल के क्रिकेट के लिए मशहूर है. खास तौर पर अगर वे फाइनल या सेमीफाइनल जैसे मैच खेल रहे हों तो उनका प्रदर्शन हर विभाग में अव्वल दर्जे का होता है.ऑस्ट्रेलिया ने भारत को ऐसे जख्म भी दिए हैं, जिसकी वजह से कोई भी भारतीय प्रशंसक टीम इंडिया(Team India)को नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ते नहीं देखना चाहता. उदाहरण के तौर पर वनडे वर्ल्ड कप 2015, 2023 WTC फाइनल, BGT 2024-25 और वनडे वर्ल्ड कप 2023 फाइनल से अंदाजा लगाया जा सकता है.

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़िए : आराम फरमाने का BCCI से करोड़ों की रकम ऐंठ रहा है एमएस धोनी का लाडला, सालभर में खेली है सिर्फ एक सीरीज

Tagged:

team india australia cricket team New Zealand cricket team
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.