19वीं रैंकिंग की टीम ने क्वॉलिफायर मैचों में किया बड़ा उलटफेर, इन टीमों को रौंदते हुए सीधे वर्ल्ड कप 2024 के लिए किया क्वॉलिफाई

Published - 08 Oct 2023, 07:20 AM

19th rankings team canada qualifies for the first time for t20 world cup 2024

World Cup 2024: इन दिनों भारत में विश्व कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है. आए दिन मेगा इवेंट में एक से बढ़कर एक मुकाबले खेला जा रहे हैं. इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं. पहला मैच 5 अक्टूबर को इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला गया था. हालांकि अगले साल 2024 में टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है, जिसकी मेज़बानी वेस्टइंडीज़ और अमेरिका मिलकर करेंगे. टी-20 विश्व कप 2024 (World Cup 2024) में अब एक और देश के खिलाड़ी की एंट्री हो चुकी है. इस देश ने बरमुडा को हराकर अपनी जगह को मेगा इवेंट के लिए सुनिश्चित किया.

World Cup 2024 में हुई इस देश की एंट्री

World Cup 2024

बता दें कि जून में टी-20 विश्व कप 2024 (World Cup 2024) का आयोजन किया जाएगा, जिसमे कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. हालांकि इन 20 टीमें में कनाडा भी रही, जिसने क्वलीफायर मुकाबले में बरमुडा को हराकर अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया है. बता दें कि वेस्टइंडीज़ तीसरी बार टी-20 विश्व कप की मेज़बानी करेगा. वहीं कनाडा के अलावा छोटे देश में आयरलैंड, पापुआ न्यू गिनी और स्कॉटलैंड जैसी टीमें भी रहीं, जिन्होंने टी-20 विश्व कप 2024 (World Cup 2024) के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया है.

कुछ अलग अंदाज़ में खेला जाएगा World Cup 2024

World Cup 2024 (1)

बता दें कि विश्व कप 2020-21 और 22 में पहले राउंड के बाद सुपर 12 के लिए आयोजन किया गया था. हालांकि अगले साल विश्व कप थोड़ अंलग अंदाज़ में खेला जाएगा. इस बार विश्व कप 2024 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें सभी टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. इन 4 ग्रुप में हर अंक तालिका में नंबर 2 पर रहने वाली टीमें सुपर 8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल मैच खेलेंगी.

इन शहरों में होगा आयोजन

World Cup 2024 (2)

आईसीसी ने अगले साल होने वाले मेगा इवेंट के लिए वेस्टइंडीज़ के इन शहरों का चयन किया है, जिसमें एंटीगुआ एंड बारबुडा, बारबडोस, डोमिनिका, गुयाना, सेंट लुसिया, सेंट विसेंट, और ग्रेनेडाइंस एंव त्रिनिदाद और टोबैगो वहीं अमेरिका की बात करें तो डलास, फ्लोरिडा, और न्यूयॉर्क जैसे शहर का नाम शामिल है.

यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा

यह भी पढ़ें: ‘ये भारत का पता नहीं क्या हाल करेंगे…’, श्रीलंका का बाउंस बैक देख हक्के-बक्के रह गए भारतीय फैंस, अब टीम इंडिया के लिए मांगी दुआ

Tagged:

World cup 2024 icc T20 World Cup 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.