आज ही के दिन यानी 25 जून को भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को हराकर पहला विश्व कप (1983 WC) अपने नाम किया था. भारत पहली बार विश्व चैंपियन बनाया और इस जीत के 39 साल पूरे हो गए हैं. वहीं आज इस खास दिन को भला कैसे भूला जा सकता है? यह एक ऐसा पल था, जिसने हर भारतीय को गौरवान्वित किया. वहीं इस खास मौके पर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन से लेकर सहवाग ने स्पेशल पोस्ट शेयर किए हैं.
1983 WC की जीत के पूरे हुए 39 साल
भारतीय फैंस क्रिकेट के प्रति हमेशा ही दीवाने रहते हैं. वह हर हाल में अपनी टीम को मैदान पर जीतते हुए देखना चाहते हैं. वहीं आज से 39 साल पहले टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव ने भी अपने फैंस को निराश नहीं किया और 1983 का विश्व कप जीतकर उन्होंने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया था.
इस ऐतिहासिक जीत ने युवाओं और फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई. जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है. क्योंकि, यह क्रिकेट की दुनिया में एक ऐसा इतिहास है जो, हर 25 जून को याद किया जाएगा. इस दिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज को 43 रन से हराकर हर भारतीय का सपना साकार किया था. जिसके बाद टीम इंडिया ने क्रिकेट जगत में कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज भारतीय टीम का क्रिकेट में तीनों फॉर्मेट में दबदबा देखने को मिलता है.
सचिन तेंदुलकर ने 1983 WC की जीत कुछ ऐसे किया याद
Some moments in life inspire you & make you dream. On this day in 1983, we won the World Cup 🏆 for the first time. I knew right then, that’s what I wanted to do too!🏏 pic.twitter.com/hp305PHepU
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) June 25, 2022
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाजी से विश्व भर में लोहा मनवाया. जिन्हें क्रिकेट जगत में क्रिकेट के भगवान के नाम से जाना जाता है. वहीं जिस समय टीम इंडिया ने 1983 का विश्व कप जीता तो, उस समय सचिन महज 6 साल के थे. उन्होंने भी ऐतिहासक पल को देखा था. तब उन्होंने भी अपने मन में ठान ली होगी कि वह भी एक दिन टीम के लिए खेलते हुए अपने देश का नाम रौशन करेंगे. वहीं इस खास दिन पर सचिन ने स्पेशल मैसेज करते हुए लिखा कि,
'जिंदगी में कुछ पल आपको प्रेरित करते हैं और सपने देखने के लिए उम्मीद देते हैं' आज ही के दिन 1983 में हमने पहली बार वर्ल्ड कप जीता था। मैं तब से जान गया था, कि मैं भी क्या करना चाहता हूं'!
सहवाग और लक्ष्मण ने भी दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी 1983 WC की जीत को याद करते हुए अपना भावनाएं ट्विटर के जरिए अपने फैंस के साथ साझा कर रहे हैं. क्योंकि, 25 जून 1983 को भारतीय टीम में जो इतिहास रचा था. उसे फिर से ताजा किया जा सके. वहीं 83 WC की जीत को लेकर भारतीय पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा कि,
'1983 में आज का ही दिन था जब हर भारतीय को यह अहसास हुआ कि सपनों को हकीकत में बदला जा सकता है! एक ऐसा पल जो हमें हमेशा गौरवान्वित करेगा! मैं, कई अन्य लोगों की तरह इस जीत से प्रेरित हुआ और एक दिन दिन देश का प्रतिनिधित्व करने का सपना देखने लगा'
Today in 1983 was when every Indian got the feeling that dreams can be brought to reality! A moment that will make us proud always! 🇮🇳🏆
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) June 25, 2022
I, like many others was inspired by this win and started dreaming of representing the country someday. pic.twitter.com/agaBhbOOBP
वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करके लिखा,
'तारीख में क्या रखा है? 25 जून, इस तारीख में शुरुआत रखी है। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन भारत ने अपनी यात्रा शुरू की थी- 1932 में अपना पहला टेस्ट खेला और 51 साल बाद 25 जून 1983 को कपिल पाजी और उनके लड़कों ने विश्व कप जीता, जो कई क्रिकेटरों के लिए एक शुरुआत थी'
Date mein kya rakha hai? Well, 25th June, is date mein shuruaat rakhi hai.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2022
It is a day on which India began it’s journey-in 1932 playing it’s first ever Test & 51 years later on 25th June 1983, Kapil Paaji & his boys winning the World Cup,which was a beginning for many cricketers pic.twitter.com/wcBz4BzsyS